दहेज और जुल्म की भेंट चढ़ी निक्की भाटी, पिता का छलका दर्द

ग्रेटर नोएडा की रहने वाली निक्की भाटी की दर्दनाक मौत ने पूरे इलाके को झकझोर दिया है। 21 अगस्त की रात निक्की को कथित रूप से जिंदा जला दिया गया। पुलिस की त्वरित कार्रवाई में पति, सास, ससुर और जेठ को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, निक्की के पिता भिखारी सिंह ने बेटी की शादी और ससुराल वालों के लालच को लेकर बड़ा खुलासा किया है।
“बेटियों के लिए हैसियत से ज्यादा किया”
पिता भिखारी सिंह ने रोते हुए कहा, “हमने बेटियों की खुशियों के लिए सब किया। स्कॉर्पियो दी, बुलेट दी, कैश दिया। जो एक किसान कर सकता है, वो सब किया। लेकिन ससुराल वालों की लालच और जुल्म ने सब छीन लिया।”
उन्होंने बताया कि बड़ी बेटी कंचन ने कई बार उन्हें बताया था कि निक्की के साथ मारपीट होती है। जब कंचन ने विरोध किया तो उसके साथ भी हाथापाई की गई।
पंचायत के दबाव में लौटाई गई बेटियां
भिखारी सिंह ने कहा कि हालात बिगड़ने पर कई बार बेटियों को मायके बुला लिया गया। “हमने उन्हें अपने पास रख लिया था। लेकिन समाज ने पंचायत कराई और कहा कि बेटियों को वापस भेज दो। हमने सोचा हालात सुधर जाएंगे, पर ऐसा नहीं हुआ।”
निक्की की सास पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा, “वह बाल खींचती और बेटे से पिटवाती थी। मां होकर कोई ऐसा कैसे कर सकता है?”
क्यों की दोनों बेटियों की शादी एक ही घर में?
इस सवाल पर भिखारी सिंह ने बताया, “उनके भी दो बेटे थे, हमारी भी दो बेटियां थीं। सोचा था कि बहनें एक ही घर में रहेंगी तो खुश रहेंगी। हमें क्या पता था कि यही हमारी सबसे बड़ी गलती साबित होगी।”
लगातार बढ़ती दहेज की मांग
पिता ने खुलासा किया कि शादी के बाद मांगों का सिलसिला खत्म नहीं हुआ। “पहले स्कॉर्पियो और बुलेट ली, फिर मर्सिडीज की मांग कर दी। लाखों रुपये कैश मांगा। 36 लाख तक की मांग की गई। बेटियां पार्लर चलाती थीं, वहीं से पैसों पर नजर रखने लगे।”
21 अगस्त की रात निक्की को बुरी तरह पीटा गया। बहन कंचन के मुताबिक, “उसके गले पर हमला हुआ, वह बेहोश हो गई। फिर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी गई।”
गंभीर रूप से झुलसी निक्की को पहले पास के अस्पताल, फिर फोर्टिस और अंत में सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।
कासना थाना पुलिस ने पति विपिन, सास दया, ससुर सतवीर और जेठ रोहित को गिरफ्तार किया है। पुलिस अब CCTV फुटेज, कॉल डिटेल्स और लोकेशन डेटा खंगाल रही है ताकि घटना की सच्चाई सामने आ सके।