
नई दिल्ली: पाकिस्तान का प्रोपेगेंडा एक बार फिर धराशायी हो गया। पिछले कई हफ्तों से पाकिस्तानी मीडिया दावा कर रहा था कि भारत की महिला राफेल पायलट स्क्वाड्रन लीडर शिवांगी सिंह उनके कब्जे में हैं। लेकिन भारतीय वायुसेना ने शुक्रवार (10 अक्टूबर 2025) को यह झूठ पूरी तरह उजागर कर दिया।
IAF ने उनकी आधिकारिक तस्वीर जारी की, जिसमें शिवांगी सिंह को चेन्नई के तांबरम एयरफोर्स स्टेशन पर आयोजित 159वें क्वालिफाइड फ्लाइंग इंस्ट्रक्टर कोर्स (QFIC) के समापन समारोह में सम्मानित किया गया। इस समारोह में उन्हें ‘क्वालिफाइड फ्लाइंग इंस्ट्रक्टर’ (QFI) बैज प्रदान किया गया। तस्वीर 9 अक्टूबर की है, जो पाकिस्तान के सभी फर्जी दावों को झुठलाने के लिए पर्याप्त सबूत है।
‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर झूठा प्रोपेगेंडा
पाकिस्तानी मीडिया लंबे समय से यह अफवाह फैला रहा था कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत का राफेल विमान गिरा दिया गया और पायलट शिवांगी सिंह को “कब्जे में ले लिया गया।” लेकिन भारतीय वायुसेना की ओर से साझा तस्वीर और आधिकारिक बयान ने इस दुष्प्रचार का अंत कर दिया।
IAF ने बयान में स्पष्ट कहा – “हमारे सभी अधिकारी गर्व से अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं। स्क्वाड्रन लीडर शिवांगी सिंह का यह सम्मान वायुसेना की प्रतिबद्धता और पेशेवर क्षमता का प्रतीक है।”
शिवांगी सिंह: भारत की ‘राफेल वुमन’
स्क्वाड्रन लीडर शिवांगी सिंह भारतीय वायुसेना की पहली महिला पायलट हैं जिन्होंने राफेल लड़ाकू विमान उड़ाया। वह अंबाला स्थित गोल्डन एरोज स्क्वाड्रन का हिस्सा रही हैं और ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के उकसावे का मजबूती से जवाब दिया था।
उनकी बहादुरी, अनुशासन और नेतृत्व ने उन्हें न केवल भारतीय वायुसेना में बल्कि पूरे देश में एक प्रेरणादायक शख्सियत बना दिया है। अब ‘क्वालिफाइड फ्लाइंग इंस्ट्रक्टर’ बनने के बाद वे युवा महिलाओं के लिए रोल मॉडल बन गई हैं।
चेन्नई के तांबरम एयरफोर्स स्टेशन पर आयोजित इस समारोह में भारतीय वायुसेना, नौसेना और मित्र देशों के कुल 59 अधिकारियों को QFI बैज से नवाजा गया। मुख्य अतिथि एयर मार्शल तेजबीर सिंह (एसएएसओ, ट्रेनिंग कमांड, IAF) थे।
IAF ने जब यह तस्वीर अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा की, तो न केवल पाकिस्तान के झूठे दावों का पर्दाफाश हुआ बल्कि भारतीय वायुसेना की सटीकता और साख एक बार फिर से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मजबूत हुई।
ये भी पढ़ें: Jharkhand Ghatsila Bypoll 2025: ECI ने जारी किया अपडेट, 11 नवंबर को मतदान, 8.5 लाख अधिकारियों की तैनाती