Asia Cup Final से पहले बवाल: PCB ने Arshdeep Singh के खिलाफ ICC में की शिकायत

Asia Cup Final: भारत-पाकिस्तान एशिया कप 2025 फाइनल से ठीक पहले एक नया विवाद सामने आ गया है। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने आईसीसी को भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
पाकिस्तान के समा टीवी ने सूत्रों के हवाले से दावा किया कि 21 सितंबर को दुबई में खेले गए भारत-पाकिस्तान सुपर-4 मुकाबले के दौरान अर्शदीप सिंह ने दर्शकों की ओर “अश्लील हावभाव” किए। पीसीबी का कहना है कि यह आईसीसी की आचार संहिता का उल्लंघन है और इस पर कार्रवाई की जानी चाहिए। पाकिस्तान का दावा है कि अर्शदीप ने जानबूझकर दर्शकों के सामने अभद्र इशारे किए, जो खेल की भावना के खिलाफ है।
इसे भी पढ़ें: Bihar News: बिहार के मछुआरों के लिए नीतीश सरकार का बड़ा तोहफा, नाव और जाल खरीदने पर मिलेगी 90% तक की सब्सिडी
विवादों की कड़ी लंबी
भारत-पाकिस्तान सुपर-4 मैच पहले ही विवादों से घिरा रहा है। हारिस राऊफ को भारतीय बल्लेबाज की ओर विमान दुर्घटना जैसे इशारे करने पर उनकी 30% मैच फीस काटी गई थी। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव को भी पाकिस्तान के खिलाफ लीग मैच के दौरान “ऑपरेशन सिंदूर” का जिक्र करने के लिए सजा भुगतनी पड़ी। अब फाइनल से ठीक पहले अर्शदीप का मामला उठाया गया है।
यह भी सवाल उठ रहा है कि पीसीबी ने इस मामले को तुरंत उठाने के बजाय सात दिन बाद क्यों उठाया? सुपर-4 मैच 21 सितंबर को खेला गया था, जबकि शिकायत फाइनल से ठीक पहले सामने आई है। क्रिकेट जानकारों का मानना है कि यह पाकिस्तान का माइंड गेम हो सकता है, ताकि भारतीय टीम के प्रमुख खिलाड़ियों पर दबाव बनाया जा सके। भारत इस सीजन में पाकिस्तान को पहले ही दो बार हरा चुका है, ऐसे में यह रणनीति पाकिस्तान की मानसिक बढ़त पाने की कोशिश लग रही है।
अब देखना दिलचस्प होगा कि आईसीसी इस शिकायत पर क्या रुख अपनाता है। क्या अर्शदीप सिंह के खिलाफ कोई कार्रवाई होगी या यह विवाद भी केवल भारत-पाकिस्तान फाइनल से पहले का माहौल गर्माने तक ही सीमित रहेगा।