https://whatsapp.com/channel/0029VajZKpiKWEKiaaMk4U3l
National

पीएम मोदी का ASEAN समिट में संबोधन: “भारत और आसियान मिलकर बनाएंगे 21वीं सदी का उज्ज्वल भविष्य”

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को आसियान (ASEAN) समिट 2025 को वर्चुअली संबोधित किया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुए इस संबोधन में पीएम मोदी ने भारत और आसियान देशों के बीच गहरे ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और रणनीतिक संबंधों पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि आसियान भारत की ‘एक्ट ईस्ट पॉलिसी’ का सबसे अहम स्तंभ है और आने वाले वर्षों में यह साझेदारी वैश्विक स्थिरता और विकास की मजबूत नींव बनेगी।

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा, “मुझे आसियान परिवार से जुड़ने का अवसर पाकर खुशी हो रही है। भारत सदैव आसियान की नेतृत्व भूमिका और इंडो-पैसिफिक क्षेत्र के प्रति उसके दृष्टिकोण का समर्थन करता है। हम सिर्फ भौगोलिक रूप से ही नहीं, बल्कि साझा मूल्यों और ऐतिहासिक संबंधों की डोर से भी एक-दूसरे से जुड़े हैं।”

पीएम मोदी ने मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम को आसियान की सफल अध्यक्षता के लिए बधाई दी और फिलीपींस के प्रधानमंत्री को कंट्री कोऑर्डिनेटर के रूप में योगदान देने के लिए धन्यवाद कहा। साथ ही उन्होंने ईस्ट तिमोर को आसियान के नए सदस्य के रूप में स्वागत भी किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत और आसियान मिलकर विश्व की लगभग एक चौथाई आबादी का प्रतिनिधित्व करते हैं। उन्होंने कहा कि यह साझेदारी केवल व्यापारिक नहीं, बल्कि मानवीय और रणनीतिक सहयोग का प्रतीक है। “हमारी एकजुटता वैश्विक स्थिरता और विकास का सशक्त आधार बन रही है। 21वीं सदी भारत और आसियान की सदी है, और विकसित भारत 2027 का लक्ष्य पूरी मानवता के लिए उज्ज्वल भविष्य का निर्माण करेगा।”

पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा कि भारत हर संकट की घड़ी में अपने आसियान मित्रों के साथ मजबूती से खड़ा रहा है। उन्होंने बताया कि एचडीआर, समुद्री सुरक्षा और ब्लू इकोनॉमी में दोनों पक्षों का सहयोग लगातार बढ़ रहा है। इसी संदर्भ में भारत ने वर्ष 2026 को ASEAN-India Year of Maritime Cooperation घोषित करने की घोषणा की।

प्रधानमंत्री ने यह भी बताया कि भारत और आसियान देश शिक्षा, पर्यटन, विज्ञान, स्वास्थ्य, ग्रीन एनर्जी और साइबर सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में सहयोग को नई ऊंचाइयों पर ले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अनिश्चितताओं के इस दौर में भी भारत-आसियान संबंध और अधिक मजबूत होकर उभर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान ने सलमान खान को घोषित किया ‘टेररिस्ट’, एंटी-टेररिज्म एक्ट के चौथे शेड्यूल में नाम शामिल

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!