
लखनऊ: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के 52वें जन्मदिन पर सियासत तेज हो गई है। जहां सपा कार्यकर्ता जश्न में डूबे नजर आए, वहीं दूसरी ओर भाजपा युवा मोर्चा के एक नेता ने तीखे आरोपों के साथ व्यंग्यात्मक पोस्टर लगाकर माहौल गरमा दिया।
भाजपा नेता ने उठाए सवाल, पोस्टर हुआ वायरल
लखनऊ में भाजपा युवा मोर्चा के महामंत्री अमित त्रिपाठी की ओर से लगाए गए पोस्टर ने राजनीतिक हलचल मचा दी है। इस पोस्टर में अखिलेश यादव पर जातीय समीकरणों के लाभ लेने और अपराधियों के समर्थन का आरोप लगाते हुए लिखा गया है:“दलितों से लाभ लेने वाले, ब्राह्मणों के नाम पर वोट लेने वाले, पिछड़ों को सिर्फ वोट बैंक समझने वाले, गुंडे और बदमाशों की फौज के लीडर, माफियाओं का हर सुख-दुख में साथ देने वाले, उत्तर प्रदेश को आपराधिक प्रदेश में तब्दील करने वाले नेता अखिलेश यादव को जन्मदिवस की ढेरों शुभकामनाएं.“
भगवान राम से की गई ‘सत्ता वापसी रोकने’ की प्रार्थना
पोस्टर में यहां तक लिखा गया है कि“प्रभु श्री राम से कामना है कि प्रदेश की रक्षा और महिलाओं की सुरक्षा के लिए आपकी कभी सत्ता वापसी न कराएं।”
यह पोस्टर भाजपा कार्यालय के आस-पास प्रमुख स्थलों पर देखा गया है, जिसे लेकर सपा और भाजपा के बीच टकराव की स्थिति बन सकती है हालांकि, समाजवादी पार्टी की ओर से अब तक इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
ये भी पढ़ें: Bihar Cabinet Decision: नीतीश सरकार ने लिए 24 बड़े फैसले, कलाकारों को हर महीने 3000 रुपये की पेंशन