https://whatsapp.com/channel/0029VajZKpiKWEKiaaMk4U3l
Sports

लाइव कॉमेंट्री में रमीज राजा ने उड़ाई बाबर आजम की खिल्ली, बोले – ‘अभी ये ड्रामा करेगा’

डेस्क: लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। पहले दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान ने पांच विकेट के नुकसान पर 313 रन बना लिए। टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम ने वापसी के बाद हालांकि सिर्फ 23 रन बनाए, लेकिन चर्चा उनकी बल्लेबाज़ी से ज्यादा रमीज राजा की कॉमेंट्री को लेकर हो रही है।

दरअसल, मैच के दौरान रमीज राजा ने लाइव प्रसारण में बाबर को लेकर ऐसी टिप्पणी कर दी, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है।

रमीज राजा ने कहा – “अभी ये ड्रामा करेगा”

पहले दिन जब बाबर आजम क्रीज़ पर थे, उस वक्त साउथ अफ्रीका के बाएं हाथ के स्पिनर प्रेनेलन सुब्रायेन 49वां ओवर डाल रहे थे। उनकी पहली ही गेंद पर बाबर ने आगे बढ़कर खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद हल्के से घूमी और बल्ले को छूते हुए विकेटकीपर के पास चली गई। अफ्रीकी टीम ने जोरदार अपील की और अंपायर ने उन्हें आउट दे दिया।

बाबर ने तुरंत डीआरएस ले लिया। इसी बीच कॉमेंट्री कर रहे रमीज राजा ने अपने साथी कॉमेंटेटर से माइक नीचे रखते हुए कहा –“ये आउट है, अभी ये ड्रामा करेगा।”

उनकी यह बात लाइव प्रसारण में साफ-साफ सुनाई दी, जिससे बाबर के फैन्स और पाकिस्तानी दर्शक भड़क उठे। सोशल मीडिया पर कई लोगों ने रमीज पर “अशोभनीय” टिप्पणी करने का आरोप लगाया।

रमीज राजा के ‘ड्रामा करेगा’ वाले बयान के कुछ ही पल बाद तीसरे अंपायर ने रिप्ले देखकर बाबर को नॉट आउट करार दिया। हालांकि, ज्यादा देर तक बाबर टिक नहीं सके और 60वें ओवर में फिर से प्रेनेलन सुब्रायेन की गेंद पर कैच आउट हो गए।

बाबर ने बनाया खास रिकॉर्ड

भले ही बाबर आजम की पारी छोटी रही, लेकिन इस दौरान वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) हिस्ट्री में 3000 रन पूरे करने वाले एशिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। दूसरे स्थान पर भारत के कप्तान शुभमन गिल हैं, जिन्होंने अब तक 2826 रन बनाए हैं।

रमीज राजा के इस बयान पर पाकिस्तानी क्रिकेट प्रशंसकों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। कुछ ने कहा कि “एक कॉमेंटेटर को इतना पक्षपातपूर्ण व्यवहार शोभा नहीं देता।”

वहीं कुछ लोगों ने रमीज का समर्थन करते हुए कहा कि “उन्होंने सिर्फ मज़ाक किया था, बाबर को इससे सीख लेनी चाहिए।”

हालांकि, पीसीबी (पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड) ने अब तक इस घटना पर कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की है।

रमीज राजा और बाबर आजम के बीच पहले भी मतभेद की खबरें सामने आ चुकी हैं। जब रमीज पीसीबी के अध्यक्ष थे, तब उन्होंने बाबर की कप्तानी को लेकर कई बार सवाल उठाए थे। यही वजह है कि दोनों के रिश्ते पहले से ही तनावपूर्ण माने जाते हैं।

ये भी पढ़ें: कुलदीप यादव का जादू, वेस्टइंडीज 248 पर ऑलआउट — भारत ने फॉलोऑन दिया, 270 रनों की विशाल बढ़त

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!