सीपीएम का तीन दिवसीय राज्य सम्मेलन 9 से 11 जनवरी तक रांची में, रणेन्द्र होंगे स्वागत समिति के चेयरमैन
रांची: एक बेहतर झारखंड के लिए समर्पित सीपीएम का तीन दिवसीय राज्य सम्मेलन 9 से 11 जनवरी तक नामकोम रांची में होगा. सम्मेलन में पुरे राज्य से जिला सम्मेलनों से निर्वाचित 347 प्रतिनिधि और 19 दर्शक शामिल होंगें. जो राज्य भर
में फैले सीपीएम के 5505 पार्टी सदस्यों का प्रतिनिधित्व करेंगें जिनमें 67 महिला प्रतिनिधि होंगी. सम्मेलन की तैयारी के लिए प्रसिद्ध साहित्यकार और भारतीय प्रशासनिक सेवा के पूर्व अधिकारी व ट्राइबल रिसर्च संस्थान के पूर्व निदेशक डा. रणेन्द्र की अध्यक्षता में 115 सदस्यीय स्वागत समिति का गठन किया गया है. स्वागत समिति में प्रगतिशील और जनवादी साहित्य कला एवं संस्कृति के क्षेत्र से जुड़े व्यक्तियों , ट्रेड यूनियनों, महिलाओं, युवाओं और छात्रों के जनसंगठनो व सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों को भी शामिल किया गया है.
स्वागत समिति के सचिव पार्टी की रांची (पश्चिम) जिला कमिटी के जिला सचिव प्रफुल्ल लिंडा एवं संयुक्त सचिव रांची (पूर्वी) के जिला सचिव दिवाकर सिंह मुंडा तथा कोषाध्यक्ष अमल आजाद होंगे. सम्मेलन स्थल का नाम पार्टी के दिवंगत महासचिव सीताराम येचुरी के नाम पर होगा. सम्मेलन के सभागार का नाम पं. बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य के स्मृति पर रखा गया है. सम्मेलन के मंच का नाम शहीद सुभाष मुंडा मंच होगा.
9 -10 दिसम्बर को रांची मे संपन्न हुई राज्य कमिटी की बैठक जिसमें पार्टी के दो पोलिट ब्यूरो सदस्य और पूर्व सांसद बृंदा कारात और डा.रामचंद्र डोम भी दिशानिर्देश के लिए उपस्थित थे. जिसमें विधानसभा चुनाव की समीक्षा की गई. झारखंड में भाजपा गठबंधन को पराजित कर राज्य में एक धर्मनिरपेक्ष सरकार के गठन के काम को पुरा किए जाने के लिए राज्य
के मतदाताओं का अभिनंदन किया गया.
![newsmedia kiran.com](https://secure.gravatar.com/avatar/c99858895218912030fb34a1cb49d1f8?s=96&r=g&d=https://newsmediakiran.com/wp-content/plugins/userswp/assets/images/no_profile.png)