रणजी ट्रॉफी 2025-26: मोहम्मद शमी का तूफानी प्रदर्शन, अजीत अगरकर पर निशाना

कोलकाता: रणजी ट्रॉफी 2025-26 के एलीट ग्रुप-सी में बंगाल ने अपने पहले मुकाबले में उत्तराखंड को हराकर शानदार शुरुआत की है। ईडन गार्डन्स में खेले गए इस मैच में टीम इंडिया के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपने प्रदर्शन से सभी का ध्यान खींच लिया। उन्होंने दोनों पारियों में कुल 7 विकेट झटके और बंगाल की जीत में अहम भूमिका निभाई।
पहली पारी में शमी ने 37 रन देकर 3 विकेट हासिल किए, जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 38 रन खर्च कर 4 विकेट अपने नाम किए। उनकी धारदार गेंदबाजी के सामने उत्तराखंड की टीम पहली पारी में 213 रन पर और दूसरी में 265 रन पर ढेर हो गई। बंगाल ने अपनी पारी में 323 रन बनाए और 110 रनों की बढ़त हासिल की। चौथी पारी में 156 रन के लक्ष्य को हासिल कर बंगाल ने मुकाबला अपने नाम कर लिया।
शमी ने दिखाया सिलेक्टरों को आईना
यह मुकाबला सिर्फ एक जीत नहीं, बल्कि सिलेक्शन कमेटी के लिए भी एक जवाब था। मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने हाल ही में कहा था कि मोहम्मद शमी पूरी तरह फिट नहीं हैं, इसलिए उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया। लेकिन शमी ने रणजी में अपनी फिटनेस और लय से साबित कर दिया कि वे अब भी उसी पुरानी रफ्तार में हैं।
ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर होने पर मोहम्मद शमी ने अपनी नाराज़गी भी जताई थी। उन्होंने कहा था “सेलेक्शन मेरे हाथ में नहीं है। अगर फिटनेस की कोई समस्या होती, तो मैं बंगाल के लिए चार दिन का क्रिकेट भी नहीं खेल पाता। अगर मैं रणजी ट्रॉफी खेल सकता हूं, तो 50 ओवर का क्रिकेट भी खेल सकता हूं।”
उनके इस बयान को क्रिकेट जगत में चयनकर्ताओं के प्रति अप्रत्यक्ष जवाब के रूप में देखा जा रहा है।
शमी का आखिरी टेस्ट जून 2023 में
शमी ने आखिरी बार जून 2023 में भारत के लिए टेस्ट मैच खेला था। चोट के बाद उन्होंने वापसी जरूर की, लेकिन तब से अब तक केवल 9 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले ही खेल पाए हैं। अगरकर ने कहा था कि टेस्ट टीम में जगह बनाने के लिए शमी को रेड-बॉल क्रिकेट में कुछ मैच खेलने होंगे — और शमी ने रणजी में शानदार वापसी कर इसका जवाब दे दिया।
टीम
बंगाल: अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), सुदीप कुमार घरामी, अनुस्तुप मजूमदार, सुदीप चटर्जी, सुमंत गुप्ता, विशाल सुनील भाटी, मोहम्मद शमी, आकाश दीप, सूरज सिंधु जायसवाल, ईशान पोरेल।
उत्तराखंड: कुणाल चंदेला (कप्तान), प्रशांत चोपड़ा (विकेटकीपर), भूपेन लालवानी, अवनीश सुधा, युवराज चौधरी, शाश्वत डंगवाल, जगदीश सुचित, अभय नेगी, जन्मेजय जोशी, राजन कुमार, देवेंद्र सिंह बोरा।



