Search
Close this search box.

39वीं राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में साकेत मिंज एवं शिल्पा कुमारी ने जीता कांस्य पदक

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रांची: भारतीय एथलेटिक्स संघ, नई दिल्ली एवं ओडिशा एथलेटिक्स संघ के संयुक्त तत्वावधान में उड़ीसा के भुनेश्वर शहर के कलिंगा स्टेडियम में 7 से 11 दिसंबर तक आयोजित 39वी राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में बालक अंडर 18 आयु वर्ग के 400 मीटर में रांची साईं के साकेत मिंज ने 48. 15 सेकेंड के साथ कांस्य पदक जीता । वहीं इस स्पर्धा का स्वर्ण राजस्थान के गुजेंद्र सिंह ने 48.12 सेकेंड एवं रजत पदक बिहार के पीयूष राज 48.12 सेकेंड का समय लेते हुए जीता। वहीं बालिका अंडर 16 आयु वर्ग के जेवलिन थ्रो में रांची साईं की शिल्पा कुमारी ने 44.21 मीटर के साथ कांस्य पदक जीती एवम 28 फ़रवरी 2024 को शिवानी पटेल अहमदाबाद में बनाए गए 40.01 मीटर के रिकॉर्ड को तोड़ नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया ।

वहीं स्वर्ण पदक मुस्कान ने 46.87 मीटर एवं रजत पदक निशा 44.24 मीटर दोनो हरियाणा ने जीती । वहीं राज्य की ओर से भाग ले रहे एथलीटों में बालक अंडर 18 वर्ष -5000 मीटर पैदल चाल- प्रशांत कुमार- बोकारो,बालिका अंडर 16 वर्ष – 60 मीटर – ममता मेरी मुर्मू जे एस एस पी एस, रांची – बालिका अंडर 20 वर्ष- ऊंची कूद – अमनदीप कौर – चौथे स्थान ,बालक अंडर 20 वर्ष -1500 मीटर – विवेक पाल,बालिका अंडर 14 ट्रायथलन ग्रुप बी – सपना यादव साईं रांची, पांचवें ,बालिका अंडर 20 वर्ष- आकांक्षा कुमारी 400 मीटर पांचवे,बालिका अंडर 20- 5000 मीटर,3000 मीटर – संघमित्रा महथा- गिरीडीह , बालक अंडर 16 वर्ष अनीत उरांव – गुमला – 80 मीटर हर्डल्स, छठे स्थान,बालक – अंडर 14 वर्ष ट्रायथलन ग्रुप ए- संतोष मुर्मू – साहेबगंज- सातवें, , बालक अंडर 16 वर्ष – लंबी कूद – राहुल बोबांगा, पश्चिम सिंहभूम- आठवा पर रहा। झारखंड एथलेटिक्स संघ प्लानिंग कमिटी के चेयर मैन डॉ मधुकांत पाठक, जे. ए. अध्यक्ष सी. डी. सिंह,सचिव एस. के. पांडेय समेत संघ के पदाधिकारियों ने पदक साईं प्रशिक्षक बिनोद कुमार सिंह, कोच आशु भाटिया, योगेश यादव मैनेजर अनुभा खाखा समेत विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai