Search
Close this search box.

Senior Manager of NTPC sexual harassment:एनटीपीसी के सीनियर मैनेजर यौन शोषण के आरोप में रांची पुलिस हैदराबाद से किया गिरफ्तार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

कांके रोड की महिला ने मामला दर्ज करायी थी मामला
राँची: एनटीपीसी के सीनियर मैनेजर प्रेम कुमार को चुटिया थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया। उसे हैदराबाद से पुलिस गिरफ्तार कर राँची लाई। जिसके बाद उसे जेल भेजा गया। चुटिया थाना में प्रेम के विरुद्ध कांके रोड इलाके की एक महिला ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण की एफआईआर दर्ज कराई थी।
पीड़िता ने पुलिस को बताया था कि 2021 में प्रेम से कांके रोड के एक मॉल में मुलाकात हुई थी। इसके बाद मोबाइल पर बातचीत होने लगी थी। फिर दोस्ती हो गई। उसके बाद प्रेम ने जबरन शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की तो उसने शादी से पहले ऐसा करने से इनकार कर दिया। फिर प्रेम उसे मंदिर ले गया और पुजारी की उपस्थिति में मंगल सूत्र पहना दिया। कहा कि अब हम शादीशुदा हो गए हैं।
इसके बाद से वह मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाने लगा। इसी बीच प्रेम राँची से हैदराबाद चला गया। वह हैदराबाद भी गई। प्रेम पर साथ रहने का दबाव बनाया, लेकिन उसने नहीं अपनाया। इस सम्बन्ध में चुटिया थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर लक्ष्मीकान्त ने बताया कि बीते फरवरी माह में एक महिला ने मामला दर्ज कराई थी। मामला दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुटी थी। एसआई विवेक कुमार के नेतृत्व में एक टीम राँची से हैदराबाद गई थी। वहाँ से आरोपी को गिरफ्तार कर राँची लाया गया। आरोपी को आज जेल भेज दिया गया है।

Leave a Comment

और पढ़ें