हैंडशेक मामले में सौरव गांगुली ने पाकिस्तान को लताड़ा, बोले-भारत-पाकिस्तान क्रिकेट में अब नहीं बची टक्कर

दुबई में खेले गए एशिया कप मैच में भारत ने पाकिस्तान को सात विकेट से हराकर अपनी श्रेष्ठता एक बार फिर साबित कर दी। इस मैच के बाद भारतीय खिलाड़ियों द्वारा पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से इनकार करने पर विवाद खड़ा हो गया। पाकिस्तान ने इसे खेल भावना के खिलाफ बताते हुए शिकायत दर्ज कराई, जबकि भारत में सोशल मीडिया पर पहले से ही इस मैच के बहिष्कार की मांग उठ रही थी।
इस बीच भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने इस बहस पर सीधी टिप्पणी करने से बचते हुए आतंकवाद पर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा, “सबसे अहम है कि आतंकवाद खत्म होना चाहिए। सिर्फ भारत और पाकिस्तान ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया को इससे मुक्त होना चाहिए। दुनिया ने काफी कुछ देख लिया है, अब इसे रुकना होगा। लेकिन खेल रुक नहीं सकते।”
हाथ न मिलाने के विवाद पर गांगुली का रुख
गांगुली ने खिलाड़ियों द्वारा हाथ न मिलाने पर कोई सीधा जवाब नहीं दिया। उन्होंने कहा कि इस पर संबंधित खिलाड़ियों से ही पूछा जाना चाहिए। उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा,
“आपको सूर्यकुमार यादव से पूछना होगा। उन्होंने जवाब दे दिया है। हर किसी की अपनी बात होती है।”
पाकिस्तान अब चुनौतीपूर्ण टीम नहीं: गांगुली
मैच के प्रदर्शन पर गांगुली ने पाकिस्तान टीम की क्षमताओं पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि भारत अब कहीं ज्यादा मजबूत है और पाकिस्तान को चुनौती देने वाली टीम नहीं रही।
“मैं यह पूरे सम्मान के साथ कह रहा हूं। पाकिस्तान की मौजूदा टीम उस स्तर की नहीं है। भारत क्रिकेट में पाकिस्तान और एशिया कप की किसी भी टीम से आगे है। कभी-कभार हार हो सकती है, लेकिन ज्यादातर दिन भारत ही सर्वश्रेष्ठ रहेगा।”
इसे भी पढ़ें: इश्क और मुसीबत साथ-साथ: युवक साली संग भागा, साला भी जीजा की बहन को लेकर फरार
उन्होंने यह भी कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच अब वैसी प्रतिस्पर्धा नहीं बची जैसी पहले वकार यूनिस, वसीम अकरम, सईद अनवर और जावेद मियांदाद जैसे दिग्गजों के दौर में हुआ करती थी।
“आज का पाकिस्तान बिलकुल अलग है। अब कोई प्रतिस्पर्धा नहीं है। मैं भारत को ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका या अफगानिस्तान जैसी टीमों के खिलाफ खेलते देखना पसंद करूंगा।”
एकतरफा मुकाबला और मजाकिया टिप्पणी
गांगुली ने यह भी कहा कि उन्हें इस मैच के नतीजे पर कोई हैरानी नहीं हुई। उन्होंने मजाक करते हुए बताया कि पहले 15 ओवर देखने के बाद उन्होंने चैनल बदलकर इंग्लिश प्रीमियर लीग का फुटबॉल मैच देखना शुरू कर दिया।
“पिछले पांच सालों में भारत-पाकिस्तान मैचों की सारी हाइप टूट चुकी है। यह एकतरफा मुकाबला बन चुका है।”