Search
Close this search box.

कृषि विभाग के विशेष सचिव का पूर्वी सिंहभूम दौरा: पटमदा में कृषक गोष्ठी में परिसंपत्तियों का वितरण और योजनाओं का निरीक्षण

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले के पटमदा प्रखंड में कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के विशेष सचिव गोपालजी तिवारी ने विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन का निरीक्षण किया। जिला भ्रमण के तहत उन्होंने सहकारिता, मत्स्य पालन, और उद्यान विभाग की विभिन्न परियोजनाओं का जायजा लिया। इस दौरान तिवारी ने बांगुरदा लैम्पस परिसर में सोलर आधारित कृषि उपज शीत गृह, मत्स्य विभाग की RFF तकनीक, और उद्यान विभाग के पॉली हाउस में सब्जी की खेती का निरीक्षण किया।
कृषक गोष्ठी में विशेष सचिव की भागीदारी
पटमदा प्रखंड के रांगाटाड़ में आत्मा योजना के तहत आयोजित कृषक गोष्ठी में तिवारी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर किसानों को कृषि यंत्र, डोलोमाइट, जिंक, और अन्य कृषि उपादानों का वितरण किया गया। आत्मा खाद्य एवं पोषण सुरक्षा योजना के तहत 50 प्रतिशत अनुदान पर किसानों को पंपसेट, पावर वीडर, और ट्रैक्टर चालित रोटोवेटर जैसे उपकरण उपलब्ध कराए गए।
योजनाओं के कार्यान्वयन का निरीक्षण और समीक्षा
जिला कृषि पदाधिकारी विवेक बिरुआ ने बताया कि विशेष सचिव ने विभिन्न प्रभागों के योजनाओं के क्रियान्वयन, लाभुकों से संवाद, और सरकारी निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा की। उन्होंने सोलर शीत गृह, पॉली हाउस, और मत्स्य पालन की तकनीक के प्रभावी उपयोग की सराहना की और संबंधित अधिकारियों को योजनाओं की गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश दिए।
किसानों और अधिकारियों की सहभागिता
इस मौके पर जिला कृषि, पशुपालन, मत्स्य, और भूमि संरक्षण पदाधिकारी सहित संबंधित विभागों के कर्मी, लाभुक किसान, और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। तिवारी ने किसानों की समस्याओं को सुना और उन्हें कृषि क्षेत्र में विकास के लिए प्रोत्साहित किया। विशेष सचिव के इस दौरे ने विभागीय योजनाओं की प्रगति का आकलन और भविष्य की कार्ययोजना को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai