रांची: सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, निफ्ट में वार्षिक क्रीडा महोत्सव के अवसर पर विभिन्न प्रकार की खेलकूद प्रतियोगिता एवं अन्य कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन एवं मां सरस्वती पूजन के साथ हुआ । इस अवसर पर विद्यालय के भैया बहनों द्वारा सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, सूर्य नमस्कार, योग एवं आसन की आकर्षक प्रस्तुति की गई। सामान्य दौड़, रस्सा कस्सी, सुई धागा, गोली चम्मच गणित दौड़ ,टॉफी रेस सहित अन्य प्रतियोगिताएं हुईं तथा सफल होने वाले भैया बहनों को मेडल देकर पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि विश्व हिंदू परिषद के झारखंड प्रांत मंत्री मिथिलेश्वर मिश्र ने कहा बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद भी आवश्यक है। सरस्वती शिशु मंदिर भैया बहनों को उत्तम शिक्षा के साथ-साथ संस्कार देने का भी कार्य करती है। जिसके परिणाम स्वरूप शिशु मंदिर से शिक्षा प्राप्त बच्चे आज देश और समाज के कई विशिष्ट कार्यों में अपना योगदान दे रहे हैं। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष श्री कृष्णकांत प्रसाद एवं सहसचिव श्री एस वेंकटरमण विशेष रूप से उपस्थित थे।
समारोह को सफल बनाने में विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ अरुण कुमार गिरी, आचार्य राजीव कुमार रवि, रंजीत कुमार मिश्र, आचार्या बीना गिरी, अर्चना सिंह, सीमा शर्मा, आशा कुमारी ,लवली गोस्वामी एवं अनिलता कुमारी का विशेष योगदान रहा।