लातेहार-झारखंड के लातेहार जिले के गारू प्रखंड का सुग्गा बांध फॉल काफी खूबसूरत है. नए साल का जश्न मनाने बड़ी संख्या में लोग यहां पहुंचते हैं, लेकिन जर्जर सड़क उनकी परेशानी बढ़ा रही है. वर्ष 2008-09 में लातेहार विशेष प्रमंडल द्वारा लाखों रुपए की लागत से इस सड़क का निर्माण किया गया था. मरम्मत के अभाव में पीसीसी सड़क जर्जर हो गयी. इस पर चलना मुश्किल हो रहा है.
सैलानियों का कहना है कि लातेहार का सुग्गा बांध फॉल काफी खूबसूरत पिकनिक स्पॉट है. हर साल काफी संख्या में पर्यटक यहां पहुंचते हैं, लेकिन जर्जर सड़क के कारण यहां पहुंचना काफी मुश्किल हो रहा है. तीन किमी का सफर बोझिल हो जा रहा है. उन्होंने सरकार से आग्रह किया है कि जल्द से जल्द इस सड़क की मरम्मत करायी जाए, ताकि यहां आकर लोग नए साल का जश्न मना सकें.
ग्रामीणों का कहना है कि सुग्गा बांध फॉल को आकर्षक बनाने के लिए लाखों रुपए खर्च किए गए हैं, लेकिन पहुंच पथ को लेकर प्रशासनिक उदासीनता साफ दिखती है. स्थानीय लोगों के साथ-साथ पर्यटकों को भी काफी परेशानी होती है. पर्यटन की दृष्टि से भी इसकी मरम्मत जल्द से जल्द करानी चाहिए.
लातेहार जिले से बस या अपने वाहन से सरयू प्रखंड मुख्यालय पहुंचे. यहां से गारू आएं. यहां से 25 किमी गारू-महुआडांड़ पथ पर बारेसांड़ मिलेगा. वहां से सात किमी सुग्गा बांध फॉल है.