रांची-गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव के चचेरे भाई पर रांची में जानलेवा हमला हुआ है. उन्होंने डोरंडा थाने में घुसकर अपनी जान बचायी. डोरंडा थाने में इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. यह घटना रांची के कडरू ओवरब्रिज के नीचे शुक्रवार की देर शाम घटी. हमलावार तीन मोटरसाइकिल पर सवार थे. उन्होंने प्रिंस का पीछा कडरू ओवरब्रिज से डोरंडा थाने तक किया. हमलावारों ने प्रिंस की कार को पीछे से क्षतिग्रस्त कर दिया. इस दौरान प्रिंस ने डोरंडा थाने में घुसकर अपनी जान बचायी. इस बाबत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
प्रिंस राज श्रीवास्तव ने डोरंडा थाने में दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में कहा है कि उन पर हमला करनेवालों को उन्होंने कभी नहीं देखा है. उन्हें लगता है कि हमलावरों ने उनका अपहरण कर या मारकर लूटने की नीयत से घटना को अंजाम दिया है. वारदात के बाद वे काफी डर गए. उन्होंने शनिवार को डोरंडा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी.
हमलावरों ने पत्थर से हमला कर कार को पीछे से क्षतिग्रस्त कर दिया. व्यू मिरर भी तोड़ दिया. किसी तरह उन्होंने डोरंडा थाने पहुंचकर अपनी जान बचायी. इसके बाद हमलावार भाग गए. चेहरे पर हमला के कारण प्रिंस घायल हो गए हैं.