इश्क और मुसीबत साथ-साथ: युवक साली संग भागा, साला भी जीजा की बहन को लेकर फरार

जिगर मुरादाबादी का शेर है, ये इश्क़ नहीं आसाँ इतना ही समझ लीजे, इक आग का दरिया है और डूब के जाना है। इस शेर ने इतना तो समझा दिया की इश्क़ में कहानी उतनी भी आसान नहीं होती जितनी दिखती है। इश्क़ और मुश्क की ऐसी ही एक अतरंगी कहानी उत्तर प्रदेश के बरेली जिले जिले से समें आयी है जहां एक युवक अपनी पत्नी को छोड़कर साली संग भाग निकला और उसके अगले ही दिन उसका साला जीजा की बहन को लेकर फरार हो गया। यह अनोखा मामला पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।
कैसे शुरू हुआ मामला?
देवरानिया थाना क्षेत्र के कमालूपुर गांव के एक युवक की शादी करीब छह साल पहले नवाबगंज इलाके की युवती से हुई थी। शादीशुदा जिंदगी में दो बच्चे भी हैं। लेकिन युवक का दिल अपनी साली पर आ गया। इसी बीच उसकी बहन और उसके साले के बीच भी नजदीकियां बढ़ने लगीं।
23 अगस्त को युवक अपनी साली को लेकर फरार हो गया। घर वाले सकते में ही थे कि अगले ही दिन युवक का साला भी जीजा की बहन को लेकर भाग गया।
पति और साली के फरार होने से नाराज पत्नी का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। उसने पहले घरवालों से शिकायत की, लेकिन जब कोई हल नहीं निकला तो थाने पहुंच गई।
पुलिस ने तेजी दिखाते हुए युवक, उसके साले और दोनों युवतियों को बरामद कर लिया। हालांकि, थाने पहुंचते ही मामला पलट गया। दोनों परिवार आमने-सामने हुए और आखिरकार आपसी सहमति से समझौता कर लिया।
कोतवाल अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि दोनों परिवारों ने किसी भी कानूनी कार्रवाई की मांग नहीं की और मामला खत्म कर दिया गया।
ये भी पढ़ें: Health News: अचानक बाल झड़ना, हार्ट अटैक का खतरे का संकेत? जानें कारण