6 सितंबर को सैकड़ो की संख्या में जयपुर जाएँगे विप्र बंधु
6 सितंबर को सैकड़ो की संख्या में जयपुर जाएँगे विप्र बंधु

झुंझुनू (सुरेश सैनी)। विप्र फाउंडेशन द्वारा शिप्रा पथ मानसरोवर जयपुर स्थित नवनिर्मित श्री परशुराम ज्ञानपीठ सेंटर फॉर एक्सीलेंस एंड रिसर्च का उद्घाटन 6 सितंबर शनिवार को दोपहर 3:00 बजे मुख्यमंत्री भजनलाल द्वारा किया जाएगा। उद्घाटन समारोह के अवसर पर इस विप्र महाकुंभ में देश-प्रदेश से शामिल होने के लिए हजारों की संख्या में विप्रजन उपस्थित होंगे।
वातानुकूलित नव निर्मितआधुनिक छह मंजिला भवन समाज के सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित होगा । इसमें वैदिक अनुसंधान केंद्र, कन्या छात्रावास, प्रतियोगी परीक्षा परीक्षण व कोचिंग कक्षाएं, कौशल विकास केंद्र, ई-लाइब्रेरी, अतिथि गृह, सभागार एवं सांस्कृतिक गतिविधियों की समस्त सुविधाएं उपलब्ध होगी।
इसको लेकर आज विप्र फाउंडेशन के संरक्षक एडवोकेट सुशील जोशी की अध्यक्षता एव जिला अध्यक्ष कमलकांत शर्मा के मुख्य आतिथ्य में एवं झुंझुनू तहसील के अध्यक्ष अनिल जोशी के संयोजन में जोशीयो की कुटिया में एक बैठक संपन्न हुई । फाउंडेशन के जिला संगठन महामंत्री राम गोपाल महमिया ने जानकारी देते हुए बताया कि झुझुनूँ जिले के विभिन्न क्षेत्रों, गाँवों एव कस्बों से बसों व निजी वाहनों से जयपुर चलने को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है ।
गुरुवार को मुख्यालय पर वि फा की हुई बैठक में जयपुर मानसरोवर में भवन उद्घाटन समारोह में शहर से सैकड़ो विप्रो ने अपनी जाने की सहमति प्रदान की। सभी के जाने के लिए 10 बजे चुना चौक व गांधी चौक से वाहनों की व्यवस्था की गई है। जिला संयोजक उमाशंकर महमिया ने बताया कि संपूर्ण जिले में तहसील अध्यक्षों से एवं जिला कार्यकारिणी से संपर्क कर लिया गया है ।
तहसील स्तर पर बैठके संपन्न हुई हैं । बड़ी तादाद में जिलेभर से विप्रजन जयपुर उद्घाटन समारोह में प्रस्थान करेंगे । जिले भर से फीडबैक लेकर जयपुर संगठन को विस्तृत जानकारी देदी गई है जिससे उनकी उचित व्यवस्था हो सके।कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री वशिष्ठ शर्मा ने किया जबकि धन्यवाद जिला कोषाध्यक्ष राकेश सहल ने दिया ।
इस अवसर पर वि फा जिला मंत्री रमेश चौमाल, पंडित हरिकिशन शुक्ला, अशोक जोशी, अमृत जोशी, सुरेंद्र जोशी, लीलाधर पुरोहित, रमेश महमिया, चंद्र प्रकाश जोशी, विनोद कुमार शर्मा, अनिल चोटिया, नरेश शर्मा, गोपी किशन पुजारी, शिवप्रकाश जोशी,ओमप्रकाश ढंण्ढ, राजेंद्र जोशी, कुंदन जोशी, राजीव पांडे, रामू जोशी, अंकित जोशी काफी संख्या में लोग उपस्थित है