विविध
		
	
	
Two young men drowned while bathing in the Remix Falls: रीमिक्स फॉल में नहाने के दौरान दो युवक डूबा,तलाश जारी

खूंटी : झारखण्ड के खूंटी जिले में रीमिक्स फॉल घूमने आए दो लड़के नहाने के दौरान गहरे पानी में डूब गए। इनमें एक को गंभीर हालत में बुंडू ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया है, जबकि दूसरे लड़के की तलाश जारी है। हादसे की सूचना मिलने पर स्थानीय गोताखोर और पुलिस रीमिक्स फॉल पहुंची और उनकी तलाश में जुट गयी। एक लड़के को फॉल से निकालकर बुंडू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। परिजनों को हादसे की जानकारी दे दी गयी है और वे खूंटी पहुंच गए हैं।

 
				 
					



