awareness
Public outrage rally against Pakistan and terrorism:गीता कोड़ा के नेतृत्व में फूंका गया पुतला

- डंगोआपोसी में पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ जनाक्रोश रैली,
चाईबासा। पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित जगन्नाथपुर में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में निर्दोष नागरिकों की निर्मम हत्या के विरोध में गुरुवार को डंगोआपोसी में पूर्व सांसद गीता कोड़ा के नेतृत्व में एक विशाल जनाक्रोश रैली निकाली गई। इस रैली में बड़ी संख्या में महिलाओं, पुरुषों और बच्चों ने भाग लिया और आतंकवाद के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की।

रैली के दौरान पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की गई और ‘भारत माता की जय’ तथा ‘वंदे मातरम्’ जैसे राष्ट्रभक्ति के जयघोष गूंजते रहे। विरोध स्वरूप पाकिस्तान और प्रायोजित आतंकवाद का पुतला जलाया गया। साथ ही पहलगाम हमले में शहीद हुए नागरिकों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन भी रखा गया।




