Health
CRPF medical camp:थालकोबाद में सीआरपीएफ का मेडिकल कैंप,सुदूरवर्ती ग्रामीणों को मिला स्वास्थ्य लाभ

गुवा । 26वीं वाहिनी सीआरपीएफ द्वारा अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र थालकोबाद, थाना छोटानागरा में एक विशेष चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व कमांडेंट राजीव रंजन के निर्देश पर किया गया, जबकि चिकित्सा सेवाएं सहायक कमांडेंट डॉक्टर ऋषभशेखर के द्वारा प्रदान की गईं। सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत आयोजित इस मेडिकल कैंप में सारंडा के सुदूरवर्ती गांव थालकोबाद के लगभग 90 से 100 स्थानीय एवं जरूरतमंद ग्रामीणों ने हिस्सा लिया।
शिविर में विशेष रूप से बुखार, बदन दर्द, कुपोषण और एनीमिया जैसी आम स्वास्थ्य समस्याओं के लिए जांच एवं निःशुल्क दवाइयों का वितरण किया गया। इस शिविर को सफल बनाने में स्थानीय ग्रामीणों ने भी भरपूर सहयोग किया। ग्रामीणों की उपस्थिति और सहयोग ने यह दर्शाया कि इस प्रकार की पहलें न सिर्फ आवश्यक हैं, बल्कि बेहद प्रभावशाली भी साबित हो सकती हैं।




