नवजोत सिंह सिद्धू का बड़ा बयान, बोले- “ये खिलाडी टीम इंडिया का अगला वीरेंद्र सहवाग”

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए हमेशा याद किए जाते हैं। सहवाग ने 20 अक्टूबर 2015 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा था। अब उनके संन्यास के 10 साल बाद, पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने दावा किया है कि भारत को सहवाग जैसा नया खिलाड़ी मिल गया है।
अभिषेक शर्मा की तुलना सहवाग से
भारत-पाकिस्तान मुकाबले के बाद सिद्धू ने एक वीडियो साझा किया, जिसमें उन्होंने कहा कि टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा में सहवाग जैसी क्षमता नजर आती है। सिद्धू ने यहां तक कहा कि अगर अभिषेक को सभी फॉर्मेट में लगातार मौके दिए गए, तो वह देश के लिए “दूसरे वीरेंद्र सहवाग” साबित हो सकते हैं।
सिद्धू ने कहा – “मैं चाहता हूं कि अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी हर फॉर्मेट में भारत के लिए ओपनिंग करे। अभिषेक को जब आप टेस्ट, वनडे और टी20 – सभी फॉर्मेट में मौका देंगे, तब देश को मिलेगा नया वीरेंद्र सहवाग।”
गिल और अभिषेक पर विशेष टिप्पणी
सिद्धू ने शुभमन गिल की तारीफ करते हुए कहा कि गिल को “दिल जीतने के लिए पैदा हुआ खिलाड़ी” कहा जा सकता है। वहीं, अभिषेक के बारे में उन्होंने कहा कि छक्के लगाने की क्षमता में वह किसी से कम नहीं हैं और यह बात उन्हें अलग बनाती है।
पाकिस्तान के खिलाफ जीत का श्रेय कप्तान सूर्यकुमार यादव को
सिद्धू ने भारत की हालिया जीत का श्रेय कप्तान सूर्यकुमार यादव को दिया। उन्होंने कहा कि बुमराह जैसे गेंदबाज जब चार ओवर में 45 रन लुटा दें और ऐसे समय में कप्तान शिवम दुबे को गेंदबाजी के लिए बुलाएं, तो यह कप्तानी का बड़ा फैसला होता है। सिद्धू ने माना कि सूर्यकुमार यादव और गौतम गंभीर की जोड़ी ने इस मैच में शानदार रणनीति दिखाई।