https://whatsapp.com/channel/0029VajZKpiKWEKiaaMk4U3l
NationalPolitics

बिहार बंद: पीएम मोदी और उनकी दिवंगत मां पर टिप्पणी के खिलाफ पटना में आगजनी और विरोध प्रदर्शन

पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी दिवंगत मां पर महागठबंधन की यात्रा के दौरान की गई विवादित टिप्पणी को लेकर बिहार में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। एनडीए ने इस बयान के विरोध में बिहार बंद का आह्वान किया, जिसका राजधानी पटना समेत कई जिलों में असर दिखाई दिया।

बिहार बंद के दौरान पटना के पश्चिमी दरवाजा मोड़ और दानापुर इलाके में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने हाथों में तख्तियां लेकर नारेबाजी की और सड़कों पर टायर जलाकर रास्ता जाम कर दिया। कई जगह महिलाओं ने भी सड़क पर बैठकर प्रदर्शन में हिस्सा लिया। दानापुर में प्रदर्शनकारियों ने करीब पांच घंटे तक सड़कें जाम रखीं। इस दौरान जगह-जगह यातायात प्रभावित रहा और लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि महागठबंधन के नेताओं ने प्रधानमंत्री मोदी की दिवंगत मां का नाम लेकर अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया, जो बेहद निंदनीय है। उन्होंने कहा, “इस अपमानजनक टिप्पणी का राजनीति से कोई लेना-देना नहीं था। अब एनडीए जनता के बीच जाकर इसका विरोध कर रहा है। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को देश से माफी मांगनी चाहिए।”

बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने इसे शर्मनाक करार दिया। उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी का कोई नेता इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करता, तो पार्टी उस पर कड़ा कदम उठाती। बीजेपी नेता संजय मयूख ने कहा कि बिहार बंद में महिलाओं की भी बड़ी भागीदारी रही। उन्होंने दावा किया कि जनता राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को जवाब देगी और इस तरह की राजनीति बर्दाश्त नहीं करेगी।

एनडीए की ओर से बुलाए गए सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक के बिहार बंद का असर स्कूल-कॉलेज, कोचिंग सेंटर, सरकारी दफ्तरों और प्राइवेट बिजनेस पर पड़ा। इंटरसिटी बस सेवाएं भी प्रभावित रहीं। हालांकि, जरूरी सेवाओं को इस बंद से बाहर रखा गया है। अस्पताल, एम्बुलेंस, मेडिकल स्टोर, पेट्रोल पंप और रेलवे सेवाएं पहले की तरह चालू रहीं।

ये भी पढ़ें: RSS Meeting: आरएसएस समन्वय बैठक से पहले वसुंधरा राजे की मोहन भागवत से मुलाकात, बिहार में सियासी हलचल

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!