Trending

वैभव सूर्यवंशी ने इंग्लैंड के खिलाफ U19 मैच में रचा इतिहास, तोड़ा 12 साल पुराना रिकॉर्ड

भारत के उभरते क्रिकेट सितारे वैभव सूर्यवंशी ने शनिवार को एक ऐतिहासिक पारी खेलते हुए अंडर-19 क्रिकेट में अपना नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज करा लिया। इंग्लैंड अंडर-19 के खिलाफ चल रही यूथ वनडे सीरीज के चौथे मुकाबले में वैभव ने महज 52 गेंदों में शतक ठोककर यूथ वनडे इतिहास का सबसे तेज शतक बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

52 गेंद में तूफानी शतक, पाकिस्तान के खिलाड़ी को पछाड़ा

वैभव ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाज़ी से पाकिस्तान के कामरान गुलाम का 12 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया, जिन्होंने 2013 में इंग्लैंड U19 के खिलाफ 53 गेंदों में शतक जड़ा था। इस ऐतिहासिक शतक के दौरान वैभव ने 10 चौके और 7 छक्के लगाए, जिससे दर्शकों में जबरदस्त जोश देखने को मिला।

यूथ वनडे में अब तक के सबसे तेज शतक

गेंदें खिलाड़ी टीम विरोधी टीम स्थान (वर्ष)
52 वैभव सूर्यवंशी भारत U19 इंग्लैंड U19 वॉर्सेस्टर (2025)
53 कामरान गुलाम पाकिस्तान U19 इंग्लैंड U19 लीसेस्टर (2013)
68 तमीम इकबाल बांग्लादेश U19 इंग्लैंड U19 फतुल्लाह (2005/06)
69 राज अंगद बावा भारत U19 युगांडा U19 तारौबा (2021/22)
69 शॉन मार्श ऑस्ट्रेलिया U19 केन्या U19 डुनेडिन (2001/02)

टेस्ट में भी कर चुके हैं धमाका

यह पहली बार नहीं है जब वैभव ने ऐसी तूफानी बल्लेबाज़ी दिखाई हो। पिछले वर्ष चेन्नई में खेले गए यूथ टेस्ट मैच में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के खिलाफ 56 गेंदों में शतक जमाया था। उस मुकाबले में उनके आगे सिर्फ इंग्लैंड के मोईन अली रहे, जिन्होंने 2005 में समान गेंदों में शतक ठोका था।

सीरीज में लगातार शानदार प्रदर्शन

वैभव सूर्यवंशी का इंग्लैंड दौरा अभी तक जबरदस्त रहा है। उन्होंने इस सीरीज में अब तक:

  • 48 रन (पहला मैच)

  • 45 रन (दूसरा मैच)

  • 31 गेंदों पर 86 रन (तीसरा मैच, जिसमें 20 गेंदों में अर्धशतक)

  • और अब 52 गेंदों में शतक (चौथा मैच)

उनका ये प्रदर्शन बताता है कि भारत को एक नया बाएं हाथ का तूफानी बल्लेबाज़ मिलने वाला है।

ये भी पढ़ें: Jharkhand News: झारखंड में रेलवे की नई सौगात, दक्षिण पूर्व रेलवे में 12 नई रेल लाइनों को मंजूरी मिली

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!