Search
Close this search box.

बिरसा मुंडा ताइक्वांडो अकादमी का 18वाँ समर कैंप 20 मई से- Children will be taught self-defense and techniques to enhance physical abilities.

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

चाईबासा: गर्मी की छुट्टियों को रचनात्मक और उपयोगी बनाने के उद्देश्य से बिरसा मुंडा ताइक्वांडो अकादमी चाईबासा द्वारा 18वाँ विशेष समर कैंप 20 मई से 02 जून 2025 तक आयोजित किया जा रहा है। इस कैंप का आयोजन बिरसा मुंडा इनडोर स्टेडियम में किया जाएगा।
मुख्य कोच विजय प्रताप ने बताया कि इस बार के समर कैंप में बच्चों को आत्मरक्षा (सेल्फ डिफेंस), योगा सेशन, क्रॉस फिट और एरोबिक्स के जरिए शारीरिक एवं मानसिक विकास पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इसके अलावा कैंप में बिल्डिंग कॉन्फिडेंस, वेल बीइंग, स्ट्रेस रिलीफ और सुरक्षित वातावरण जैसे विषयों पर भी कक्षाएं आयोजित की जाएंगी।

उन्होंने कहा, “हमारा उद्देश्य है कि बच्चों की शारीरिक क्षमता के साथ-साथ आत्मविश्वास और मानसिक संतुलन को भी मजबूत किया जाए। यह कैंप बच्चों के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक प्रयास है।”
कैंप का समय सुबह 6:00 से 8:00 बजे तक और संध्या 5:30 से 7:00 बजे तक निर्धारित किया गया है। प्रशिक्षण में मुख्य कोच के साथ सहायक कोच भोलू रजक, मनीष कुमार, पारस खल्खो, चेतन बेहरा, बासु शाह और विलियम जेम्स भी बच्चों का मार्गदर्शन करेंगे।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!