“हो” समाज का प्रमुख त्योहार आदि विषयों को लेकर बैठक संपन्न

चाईबासा/चक्रधरपुर: “हो” समाज का प्रमुख त्योहार आगामी 12 फरवरी 2025 को घोषित मगे पर्व को एक समय-अंतराल में मनाने तथा मोडिफाई एवं अश्लील शब्दों पर रोकथाम लगाने को लेकर आदिवासी “हो” समाज युवा महासभा की ओर से आदिवासी “हो” समाज महिला महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंजु सामड के नेतृत्व में चक्रधरपुर प्रखंड के केनके गाँव में अभियान चलाया गया। सामाजिक आस्था एवं इस वर्ष की अभियान को आदिवासी “हो” समाज महासभा के संस्थापक अध्यक्ष स्व० सामड के पैतृक गाँव केनके से शुरूवात किया गया ।
सामाजिक जागरूकता एवं विकास, धार्मिक एकरूपता, भाषा-संस्कृति पहचान एवं मान्यता के आंदोलन में सहयोग, संगठन विस्तार और महासभा की सदस्यता ग्रहण जैसे मुद्दों पर आदिवासी “हो” समाज युवा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष इपिल सामड,राष्ट्रीय महासचिव गब्बरसिंह हेम्ब्रम, आदिवासी “हो” समाज महासभा के संयुक्त सचिव हरिश चंद्र सामड तथा महिला महासभा के अध्यक्ष अंजु सामड ने इस अभियान को संबोधित किया ।
अभियान में सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम के तहत ग्राम सभा, पलायन पर रोकथाम, डायन-प्रथा पर जागरूकता, अपराधिक घटनाओं पर नियंत्रण, असंवैधानिक गतिविधि,सरकारी योजनाओं के लाभ आदि के क्षेत्र में कोल्हान समन्वय मंच,आदिवासी “हो” समाज युवा महासभा, मानकी-मुण्डा संघ,नेशनल आदिवासी रिवाईवल एशोसिएसन, सिंगी एण्ड सिंगी सोसायटी जैसे अन्य सामाजिक संगठनों की ओर से चलने वाली अभियान एवं नुक्कड़सभा कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेने के लिए ग्रामीणों को प्रोत्साहित किया गया ।
इस अभियान के माध्यम से आदिवासी “हो” समाज महासभा परिवार की ओर से विशेष रूप से क्षेत्र के लोगों से अपील किया गया कि 12 फरवरी 2025 के अंतरालों में मगे-पर्व संपूर्ण क्षेत्र में मनाया जाए । मगे-पर्व के देशाऊली में बोंगा बुरू के दौरान मोडिफाई और अश्लील शब्दों से मगे करने पर ग्राम स्तर रोक लगाएँ एवं सम्मानजनक रूप से मगे कराएँ । इस अवसर पर ग्रामीण मुण्डा संतोष सामड, मंत्री सामड, नईकी सामड, जुरा सामड,मुचिराम सामड,सीनुराम हासदा, गोविन्द राम हासदा, चंद्रमोहन सुंडी, प्रधान सामड, दामोदर सामड,विशाल सामड,सोमा हेम्ब्रम,सुरेश पिंगुवा,अंकित सामड आदि लोग मौजूद थे ।

Welcome to News Media Kiran, your premier source for global news. Stay updated daily with the latest in sports, politics, entertainment, and more. Experience comprehensive coverage of diverse categories, keeping you informed and engaged.



