Search
Close this search box.

चौथी क्लास की छात्रा की हत्या, घर के पिछले दरवाजे के पास बरामद हुआ शव,जांच में जुटी है पुलिस…

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

गुमला: जिले के सिसई थाना क्षेत्र अंतर्गत सकरौली गांव में शनिवार की रात को सालमोन एक्का की बेटी चौथी कक्षा की छात्रा असरिता एक्का (10) की हत्या कर दी गयी।अपराधियों ने छात्रा की हत्या कर उसके शव को उसी के घर के पिछले दरवाजे के पास फेंक दिया था। असरिता के गले में खून लगा हुआ था।
आशंका जतायी जा रही है कि अपराधियों ने पहले उसे घर के समीप से अपहरण किया। इसके बाद हत्या कर शव को उसके घर के समीप लाकर फेंका। हालांकि, हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। रविवार की सुबह नौ बजे गुमला जिले के सिसई थाना की पुलिस घटना स्थल पहुंची और शव को बरामद कर थाना ले आयी।
फिलहाल पुलिस आसपास के लोगों व परिजनों से असरिता के गायब होने व अंतिम बार कब देखा गया,इस संबंध में जानकारी जुटाने में लगी हुई है। बताया जा रहा है कि मृत छात्रा दिन में बकरी चराने पास के जंगल में गयी थी।इसके बाद शाम सवा चार बजे वह बकरी चराकर घर लौटी।
परिजनों की मानें तो बकरी चराकर लौटने के बाद वह गांव में ही अपनी सहेलियों से खेलने के लिए घर से निकली।इसके बाद वापस नहीं लौटी।घर के पिछले दरवाजे के पास उसका शव बरामद हुआ है।जब रात आठ तक वह घर नहीं लौटी तो परिजनों ने घर के आसपास खोजबीन की लेकिन पता नहीं चला। इसके बाद सवा आठ बजे किसी ने शव को फेंका और चले गये।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai