
शनिवार शाम सहरसा से आनंदविहार जा रही गरीब रथ स्पेशल ट्रेन (05577) में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक एसी कोच से अचानक धुआं निकलने लगा। घटना उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में मढ़ा और परसा तिवारी स्टेशन के बीच किलोमीटर संख्या 608/11 पर हुई, जहां कोच G3 के पावर पैनल में शॉर्ट सर्किट के कारण एमसीबी जल गया और कोच के अंदर धुआं फैल गया।
धुएं से घबराकर महिला ने ट्रेन से कूदने की कोशिश की, मासूम को लगी चोट
घटना शाम करीब 6 बजकर 38 मिनट पर हुई। कोच G3 में सफर कर रही महिला यात्री गुंजन खातून, जो सीट संख्या 25 और 26 पर थीं, धुएं से घबरा गईं और चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश करने लगीं। इसी दौरान उनकी गोद में बैठा दो वर्षीय बच्चा नीचे गिर गया और उसके सिर में हल्की चोट लग गई।
छपिया स्टेशन पर रोकी गई ट्रेन, इंजीनियरिंग टीम ने की जांच
घटना की जानकारी मिलते ही ट्रेन को तत्काल छपिया रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया। रेलवे की इंजीनियरिंग टीम ने मौके पर पहुंचकर प्रभावित कोच की तकनीकी जांच की। जांच में यह सामने आया कि एमसीबी पैनल में आग जैसी स्थिति बनी थी, जिसे समय रहते काबू में कर लिया गया।
चिकित्सक ने किया इलाज का प्रयास, लेकिन मां ने मना किया
घायल बच्चे की जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से डॉक्टर सुधांशु कुमार मौके पर पहुंचे और इलाज की पेशकश की, मगर बच्चे की मां ने आगे किसी उपचार से इनकार कर दिया। डॉक्टर ने बताया कि बच्चे को सिर में मामूली चोट है और उसकी स्थिति फिलहाल स्थिर है।
41 मिनट की देरी के बाद रवाना हुई ट्रेन
घटना के कारण गरीब रथ करीब 41 मिनट तक छपिया स्टेशन पर खड़ी रही। तकनीकी मरम्मत पूरी होने के बाद ट्रेन को शाम 7 बजकर 19 मिनट पर रवाना कर दिया गया। स्टेशन मास्टर रुस्तम अली ने पुष्टि की कि कोच G3 के एमसीबी बॉक्स में तकनीकी खराबी से धुआं निकला था, जिसे समय रहते नियंत्रित कर लिया गया।