Search
Close this search box.

Three youths from Manoharpur caught in the online betting: कोलकाता-गुवाहाटी से हुए गिरफ्तार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

चक्रधरपुर :पश्चिमी सिंहभूम जिला में महादेव ऑनलाइन सट्टा एप और अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के जरिए संचालित हो रहे सट्टा कारोबार में अब झारखंड के ग्रामीण क्षेत्र के युवा भी फंसते जा रहे हैं। इसी कड़ी में पश्चिमी सिंहभूम जिले के मनोहरपुर प्रखंड के तीन युवकों को कोलकाता और गुवाहाटी से पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन युवाओं की गिरफ्तारी ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है।
गिरफ्तार युवकों में मनोहरपुर निवासी अंकुल मिश्रा और दीपांशु गुप्ता को कोलकाता से, जबकि हरदीप सिंह को गुवाहाटी से गिरफ्तार किया गया है। ये सभी महादेव ऑनलाइन सट्टा एप और अन्य एप्स के जरिये सट्टा संचालन कर रहे थे। छत्तीसगढ़ की रायपुर पुलिस ने पहले इस गिरोह के सरगना निखिल बदवानी को पकड़ा था। निखिल से पूछताछ के बाद पुलिस को कोलकाता और गुवाहाटी में सट्टा गिरोह के अन्य सदस्यों की जानकारी मिली, जिसके आधार पर 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने छापेमारी के दौरान इन सटोरियों के पास से कई मोबाइल फोन, पासबुक, एटीएम कार्ड, इंट्री बुक और अन्य आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए हैं। जानकारी के अनुसार, ये युवक आईपीएल सत्र शुरू होते ही कोलकाता और गुवाहाटी में फ्लैट लेकर सट्टा संचालन में जुटे थे।
स्थानीय लोगों के अनुसार, ये युवक पिछले दो साल से मनोहरपुर से बाहर रहकर काम करने की बात कहकर गए थे। जब कभी गांव लौटते तो इनके रहन-सहन और महंगे मोबाइल फोन ने सबको हैरत में डाल दिया था। पूछे जाने पर ये खुद को कोलकाता में कुरियर सेवा में डाटा एंट्री ऑपरेटर बताते थे।
अंकुल मिश्रा के पिता रेलवे ट्रेन में चाय बेचते हैं, जबकि हरदीप सिंह और दीपांशु गुप्ता के पिता व्यवसायी हैं। अब इन युवाओं की गिरफ्तारी से उनके परिवार और गांव में तनाव और हैरानी का माहौल बना हुआ है। पुलिस इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुटी है।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool