Search
Close this search box.

ठगों ने यूपी की गाड़ी को दो अलग-अलग कंपनियों से करा लिया फाइनेंस, 42 लाख उड़ाए

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

कंपनी के सेल्स मैनेजर, सेल्स एग्जीक्यूटिव समेत 6 लोगों पर हुई प्राथमिकी

रामगढ़। जिले में ठगों ने बड़े ही शातिर तरीके से उत्तर प्रदेश की एक हाईवा गाड़ी को दो अलग-अलग कंपनियों से फाइनेंस करा लिया। ठगी के मास्टरमाइंड लोगों ने 42 लाख रुपए दो कंपनियों से निकाल लिए हैं। इसमें इंडो स्टार कैपिटल फाइनेंस कंपनी और चोला मंगलम फाइनेंस कंपनी के रुपए एक ही गाड़ी पर फाइनेंस कर दिया गया है। इस मामले में फाइनेंस करने वाले एजेंट संजय कुमार महतो ने रामगढ़ थाने में प्राथमिक की दर्ज कराई है इस प्राथमिक की में उसने इंडो स्टार कैपिटल फाइनेंस कंपनी के सेल्स मैनेजर सरोज चटर्जी, सेल्स एग्जीक्यूटिव कुणाल कुमार सिन्हा, गाड़ी मालिक राहुल राणा, उनके पिता केदार राणा, भाई संजय कुमार राणा, मां सीता देवी को अभियुक्त बनाया है।

यूपी 21 सीटी 1332 गाड़ी पर दो-दो कंपनियों ने लगा दिया दांव

प्राथमिकी दर्ज करने वाले संजय कुमार महतो ने बताया कि वह गाड़ी फाइनेंस का काम करते हैं। रामगढ़ शहर के डीएस कॉम्प्लेक्स में एसएस मोटर कार्यालय को इंडो स्टार कैपिटल फाइनेंस कंपनी ने ऑथराइज्ड डीएसए बनाया था। हजारीबाग के लोहसिंघना थाना क्षेत्र अंतर्गत पगमिल निवासी राहुल राणा ने हाईवा यूपी 21 सीटी 1332 को फाइनेंस करने की इच्छा जाहिर की। उसने संजय कुमार महतो को बताया कि वह गाड़ी उनके पिता केदार राणा और उपस्वामी मां सीता देवी के नाम पर फाइनेंस करना है। उन्होंने अपने पिता और मां के आधार कार्ड, पैन कार्ड और अन्य दस्तावेज कंपनी को उपलब्ध कराए। इस आधार पर कंपनी ने 29 लाख 98 हजार 805 रुपए का लोन स्वीकृत किया। स्वीकृत लोन में से 28 लाख 24 हजार 205 रुपए संजय कुमार महतो को इंडो स्टार कैपिटल फाइनेंस कंपनी ने उपलब्ध कराया। इसमें से 1 लाख उन्होंने राहुल राणा को दिए और 24 लाख रुपए उनके पिता केदार राणा के एचडीएफसी बैंक खाते में ट्रांसफ़र किए।

संजय को हुआ संदेश तो कंपनी के पदाधिकारियों ने डाला दबाव

संजय कुमार महतो ने पुलिस को बताया कि जब उन्हें लोन स्वीकृत होने की खबर मिली, तो उन्हें यह भी संदेह हो गया कि गलत तरीके से लोन किया जा रहा है। उन्होंने इसकी सूचना इंडो स्टार कैपिटल फाइनेंस कंपनी के अधिकारियों को दी। तब कंपनी के सेल्स मैनेजर सरोज चटर्जी और सेल्स एग्जीक्यूटिव कुणाल सिन्हा ने उन पर दबाव बनाना शुरू किया। उन्होंने कहा कि जो पैसा दिया गया है, उसमें से 25 लाख रुपया केदार राणा को दिया जाए। उनकी मौजूदगी में ही 25 नवंबर 2024 को संजय कुमार महतो ने राहुल राणा और उनके पिता केदार राणा को पैसे ट्रांसफर किए थे।

पैसे ट्रांसफर होने के बाद वही गाड़ी चोला मंगलम से हो गई फाइनेंस

संजय कुमार महतो ने बताया कि उन्होंने जब लोन का पैसा ट्रांसफर कर दिया तो उन्हें पता चला कि वही गाड़ी चोला मंगलम फाइनेंस कंपनी के हजारीबाग शाखा से दोबारा फाइनेंस हो रही है। उन्होंने पहले से लोन की हुई गाड़ी पर दोबारा लोन करने को लेकर चोला मंगलम फाइनेंस कंपनी के पदाधिकारी को भी सूचना दी। लेकिन उन लोगों ने उनकी बात अनसुनी कर दी। वहां से भी इसी गाड़ी के नाम पर 17 लाख रुपए राहुल राणा के भाई संजय कुमार राणा को ट्रांसफर किए गए हैं। चोला मंगलम में वही गाड़ी संजय कुमार राणा के नाम पर न सिर्फ ट्रांसफर हुई बल्कि उत्तर प्रदेश आरटीओ के एनओसी के आधार पर उसका रजिस्ट्रेशन भी चेंज कर दिया गया।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool