Search
Close this search box.

Today’s horoscope:आज आपके सितारे क्या कहते हैं 🙏देखिए अपना राशिफल :- २७::०३:२०२५ वृहस्पतिवार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

नोट — चौदह अप्रैल तक सूर्य और राहु साथ साथ रहेंगे। हरेक राशि वालों को आत्मबल, प्रसन्नता, धैर्य और सूझबूझ का परिचय देना होगा साथ ही साथ शारीरिक एवं मानसिक रूप से फिट रहना होगा। भावुकता में गलत निर्णय लेने से बचना होगा।

१ 💐मेष राशि–
छोटी-छोटी बातों को लेकर मनमुटाव हो सकता है आज. आप सारा ध्यान अपने काम पर दीजिए और नकारात्मक विवादों से घर में ऑफिस में या कहीं भी दूर रहिए। कुछ नए अवसर मिलने जा रहे हैं आपको लगता है इसमें आमदनी की संभावना है तो उसे अपना सकते हैं किंतु रुपए लगाने से पहले हस्ताक्षर करने से पहले एक दो बार सोच लीजिए आपको धोखा भी मिल सकता है किंतु आज आपकी आमदनी में कहीं कोई अभाव यदि आपको एलर्जी की समस्या रहती है नेत्र में समस्या है अगला है की समस्या है तो आज अपने खान-पांच और नियम स्थापना पूरा ध्यान दीजिएगा।

२👏 वृष राशि–
किसी के साथ निरर्थक मनमुटाव नहीं कीजिए। आज का दिन आपकी आर्थिक समृद्धि के लिए बहुत सुंदर है मान सम्मान के लिए बहुत सुंदर है। अपने कार्य क्षेत्र में आपको सफलता मिलेगी नौकरी में अच्छी स्थिति है प्रमोशन की पूरी संभावना है आगे कुछ नया काम करना चाहते हैं तो कर सकते हैं अपना दाम्पत्य जीवन मधुर बना कर रखें। आर्थिक लेनदेन में और बहुत दूर की यात्रा करने में थोड़े से सावधानी रखें आग उगलने वाली भाषा हानिकारक।.

३💐 मिथुन राशि —
कुछ बोलने से पहले कुछ निर्णय लेने से पहले और कहीं यात्रा करने से पहले एक दो बार सोच लीजिए आज का दिन आपकी सफलता के लिए हर प्रकार से बढ़िया है। आपका अपना पुरुषार्थ अपना लगन और अपना घर आज आपको पूरा साथ देगा जिसके कारण आप अपने जीवन के हर मोड़ पर सफल होंगे आज। शीघ्रता में या दबाव में गलत निर्णय नहीं लीजिए किसी के द्वारा सुनी सुनाई बातों पर क्रोध में नहीं आइये।अपने मित्रों से अपने परिवार में मधुर आज आपको हर प्रकार से मंगल ही मंगल है। अपने स्वास्थ्य पर पूरा ध्यान दीजिए

४👏 कर्क राशि —
किसी का विश्वास किसी का परोपकार आज आप खूब सोच समझ कर कीजिए। आपके कार्य क्षेत्र में आज अच्छी वृद्धि होगी आपकी आमदनी में भी वृद्धि होगी आज बिना मतलब का मानसिक उलझन होगा अपने चाहने वालों से अच्छा व्यवहार कीजिए जहां तक आमदनी की स्थित है आज का दिन आपकी आमदनी के लिए बहुत सुंदर है आपका अपना जीवन मधुर और सफल होगा। आपके मार्गदर्शन से आज बहुत लोगों को लाभ होगा चमत्कार पर विश्वास करने से अच्छा है सत्य को स्वीकार कीजिए और पूरी निष्ठा से कम कीजिए आज का दिन आपके लिए अपार संभावनाओं का दिन है और आपको हर स्थिति में आज आपको सफलता मिलेगी। स्थिति आपके साथ देगी। मानसिक तनाव से दूर रहने का पूरा प्रयास कीजिए। अपने माता-पिता पर अपने बच्चों पर अपने आप पर ध्यान दीजिए जिससे कि आप एक दूसरे का सहयोग देकर आगे बढ़ सके।

५ 💐सिंह राशि –
जहां तक संभव हो आज आप अपने मित्र वर्ग से अच्छा संबंध रखिए अपने परिवार के सहयोग से आज आपको सफलता मिलेगी धन संपत्ति का प्रयोग सोच समझकर कीजिए आज स्वार्थी और झूठ लोगों से बस कर रही है किसी से बात करते समय किसी से नया काम करते समय सावधानी रखें आप धोखे का शिकार हो सकते हैं जिनका खान-पांच अच्छा नहीं है वैसे लोगों से दूरी बनाकर रखें आप जहां भी काम कर रहे हैं आपके व्यक्तित्व का सम्मान होगा और लोग आपके परामर्श से आज लाभान्वित हो सकते हैं।

६ 👏कन्या राशि —
अपने स्वास्थ्य पर पूरा ध्यान दीजिए जहां तक संभव हो आप अपना काम स्वयं कीजिए किसी से बिना मतलब हाथ पसारने से अच्छा है अपने समर्थ का प्रयोग कीजिए आपको कहीं उधार लेने की आवश्यकता नहीं होगी। आप ऐसा कोई काम नहीं कीजिए जिसके कारण समाज में आपकी इच्छा भी कमजोर दें परिवार में आपस में मनमुटाव हो।

७ 💐तुला राशि —
अपने काम पर ध्यान दीजिए आज का दिन आपके व्यवसाय के लिए आपकी निजी जीवन के लिए बहुत सुंदर है आज की स्थिति को समझना होगा और जो लोग आपके सामने आपके साथ काम करने वाले हैं जिनके साथ आपका काम चलता है वैसे लोगों से बातचीत करते समय भाषा पर नियंत्रण रखिए अन्यथा आपकी प्रतिष्ठा दाव पर लग जाएगी और केस मुकदमा के संभावना बन सकती है। व्यावसायिक दृष्टिकोण से आज का दिन आपके लिए हर प्रकार से सफल है ग्रहों की स्थिति के अनुसार आज का दिन आपके लिए सुख और सौभाग्य का सूचक है तो शांत होकर पूरी निष्ठा से परिश्रम करके इस सौभाग्य को और आगे बढ़ाइए

८ 🪷वृश्चिक राशि —
आपका स्वास्थ्य कमजोर रहेगा आपकी आमदनी में और सफलता में बार-बार बड़ा आ सकते हैं किंतु आप जाते रहिए पूरी निष्ठा से कम कीजिए चार गुना सफलता मिलेगी। कुछ ऐसे काम होंगे जिसका अच्छा प्रभाव आपके भविष्य पर पड़ेगा भौतिक सुखों में कोई कमी नहीं होगी क्रय विक्रय के क्षेत्र में सफलता है आप आयात में याद का काम करते हैं आज का दिन आपके लिए बहुत सुंदर है

९ 🌺धनु राशि —
यदि आप सोना चांदी का काम करते हैं वस्त्र का व्यापार करते हैं या आप एजेंट है आज आपके लिए सफलता ही सफलता है अपने स्वास्थ्य पर पूरा ध्यान दीजिए ईश्वर की कृपा से आज आपका व्यक्तित्व सबको प्रभावित करेगा इसलिए आज आपको सबके सहयोग से सफलता मिलेगी लोग आपके अच्छे गुना के प्रशंसा करेंगे और जहां आप गलती करेंगे सामने वाला डटकर विरोध करेंगे। आज जहां भी आप गलती करते हैं अपनी गलती को शिकार कीजिए उल्टे झगड़ा मत कीजिए इससे आपको आगे बढ़ाने में सहायता तो मिलेगी आपके मित्र पर आपकी सफलता में पूरा सहयोग देंगे आज का दिन आपके व्यवसाय के लिए और आपके निजी जीवन के लिए बहुत सुंदर है किसी से प्यार या विरोध सोच समझकर कीजिए।

१० 👏मकर राशि —
आज का दिन आपकी सफलता के लिए हर प्रकार से सुंदर है किंतु आपको अपने बोलने पर पूरा नियंत्रण करना होगा किसी के गलत प्रभाव में आकर अब कोई गलत निर्णय नहीं लीजिए। आमदनी के दृष्टिकोण से आज का दिन बहुत सुंदर है शिक्षा का क्षेत्र या व्यवसाय का क्षेत्र या फिर आप कहीं भी नौकरी कर रहे हैं आपके लिए आज का दिन बहुत सुंदर है किंतु आपको अपने स्वास्थ्य पर पूरा ध्यान देना होगा अपने खान-पान पर पूरा ध्यान दीजिए आपके परिवार में बिना मतलब का विवाद हो सकता है आपके ऑफिस में भी गलत और नकारात्मक लोगों का सामना करना पड़ सकता है तो विवाद नहीं करना है विवाद को संवाद में बदलने का प्रयास कीजिए। आज आपकी हर प्रयास सफल होने जा रहे हैं आमदनी की अपार संभावना सामने है बस थोड़ा सा आपको व्यावहारिक होना होगा सत्य को स्वीकार करना होगा।

११💐 कुम्भ राशि —
अपने व्यवसाय पर और अपने धन संपत्ति के लेनदेन पर पूरा ध्यान दीजिए अपने बुद्धि अपने प्रतिभा और अपने संपत्ति का अच्छा उपयोग कीजिए स्वार्थ से और चरित्रहीन लोग सत्य प्रसाद दूरी बना कर रही है आज का दिन आपके भविष्य के लिए बहुत सुंदर है कहीं भी गुप्त वार्ता करने से पहले। अपने मन की बात सबको मत बताइए अपनी योजना लागू करने से पहले प्रचार मत कीजिए गुप्त रखिए और कम होने के बाद अपने रहस्य का उद्घाटन आपके अपने सगे संबंधित आपको हर प्रकार से बर्बाद कर सकते हैं। अपने क्रोध पर आवेश पर पूरा नियंत्रण कीजिए जितना संभव हो शांत होकर आपके व्यवसाय में आपकी नौकरी में आज सब कुछ आपके अनुकूल लाभ होगा। अपने शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर पूरा ध्यान दीजिए अपना दान पत्र जीवन मधुर बनाएं अपने साथ काम करने वालों के साथ संदेश के आधार पर झगड़ा मत कीजिए मात्र दो प्रतिशत लोग आपको धोखा देंगे बाकी 98% लोग आज आपको लाभ देंगे।

१२🚩मीन राशि —
अपने आगे का हिसाब किताब रखें अपने ऑफिस में अपने घर में और समाज में थोड़ी सी गंभीरता की आवश्यकता है आप अपने प्रयास में सफल होने जा रहे हैं एक तरफ आपको आर्थिक सफलता मिलेगी तो दूसरी तरफ आपको लोगों का मान सम्मान है मिलेगा धन की स्थिति अच्छी रहेगी नए और पुराण दोनों कामों में आपको सफलता मिलने जा रही है आपका दिन आपके विचारों पर निर्भर होगा आपका स्वभाव करने पर होगा इसलिए आज पूरे लगन से कम कीजिए अलसी और अहंकार दोनों से दूर रहिए । चापलूसों से दूर रहें। अपने स्वास्थ्य पर पूरा ध्यान दीजिएगा जहां तक संभव हो परोपकार कीजिए किंतु अपने स्थिति को देखते हुए अपने परिवार अपने भविष्य के विरोध में कोई काम नहीं कीजिए।

Leave a Comment

और पढ़ें