टैरिफ विवाद के बीच ट्रंप का बड़ा कदम, सर्जियो गोर होंगे भारत में नए अमेरिकी राजदूत

भारत और अमेरिका के बीच टैरिफ विवाद के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा फैसला लिया है। ट्रंप ने अपने करीबी सहयोगी सर्जियो गोर को भारत में अगला अमेरिकी राजदूत नियुक्त किया है। इसके साथ ही उन्हें दक्षिण और मध्य एशियाई मामलों के लिए विशेष दूत की जिम्मेदारी भी दी गई है।
ट्रंप ने की घोषणा
ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखा—
“मुझे खुशी है कि मैं सर्जियो गोर को भारत में अमेरिका का अगला राजदूत और दक्षिण व मध्य एशियाई मामलों के लिए विशेष दूत नियुक्त कर रहा हूं। उन्होंने रिकॉर्ड समय में सरकार में 4,000 से अधिक नियुक्तियां करवाईं और मेरा एजेंडा आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई।”
कौन हैं सर्जियो गोर?
-
लंबे समय से ट्रंप परिवार के करीबी सहयोगी।
-
डोनाल्ड ट्रंप जूनियर के साथ Winning Team Publishing की सह-स्थापना की, जिसके तहत ट्रंप की किताबें प्रकाशित हुईं।
-
ट्रंप के चुनावी अभियानों को समर्थन देने वाले बड़े सुपर पीएसी का संचालन किया।
-
नासा प्रमुख के लिए अरबपति जेरेड इसाकमैन के नामांकन में भी अहम भूमिका निभाई।
भारत में राजदूत बनाए जाने पर सर्जियो गोर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा—
“भारत में अमेरिका का प्रतिनिधित्व करना मेरे जीवन का सबसे बड़ा सम्मान होगा। राष्ट्रपति ट्रंप के विश्वास और भरोसे के लिए आभारी हूं।”
अब तक कौन थे भारत में US राजदूत?
-
एरिक गार्सेटी: 11 मई 2023 से 20 जनवरी 2025 तक भारत में अमेरिकी राजदूत रहे।
-
उनसे पहले केनेथ जस्टर (2017–2021) इस पद पर रहे।
-
गार्सेटी के कार्यकाल खत्म होने के बाद जॉर्गन के. एंड्रयूज कार्यवाहक राजदूत बने।
-
अब सर्जियो गोर की नियुक्ति को अमेरिकी सीनेट से मंजूरी मिलनी बाकी है।
ये भी पढ़ें: आवारा कुत्तों पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला – NGO और डॉग लवर्स पर जुर्माना!