
इंदौर के एयरपोर्ट रोड स्थित शिक्षक नगर में सोमवार शाम एक भयावह सड़क हादसा हो गया। एक अनियंत्रित ट्रक ने सड़क पर चल रहे लोगों और वाहनों को रौंद डाला। इस हादसे में अब तक 2 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार 5 से 7 लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है। दर्जनों लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
कैसे हुआ हादसा?
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ट्रक (नंबर MP09 ZP 4069) अचानक अनियंत्रित होकर करीब एक किलोमीटर तक दौड़ता रहा और अपने रास्ते में आने वाले कई वाहनों, रिक्शों और बाइक सवारों को कुचल दिया। हादसे के दौरान ट्रक में एक बाइक फंस गई, जिससे घर्षण के कारण आग लग गई। इसके बाद ट्रक धू-धू कर जल उठा।
हादसे की भयावहता देखकर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। आक्रोशित भीड़ ने मौके पर खड़े ट्रक को आग के हवाले कर दिया। देखते ही देखते ट्रक जलकर राख हो गया। इलाके में तनाव की स्थिति को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
नशे में था ट्रक ड्राइवर, हिरासत में लिया गया
एसीपी अमित सिंह ने बताया कि हादसे में 2 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है और घायलों का इलाज नजदीकी अस्पताल में चल रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक ड्राइवर नशे में था और हादसे के बाद भी ठीक से बात करने की स्थिति में नहीं था। पुलिस ने चालक को मौके से हिरासत में ले लिया है।
ये भी पढ़ें: इश्क और मुसीबत साथ-साथ: युवक साली संग भागा, साला भी जीजा की बहन को लेकर फरार
सुभाष सोनी नामक चश्मदीद ने दावा किया कि ट्रक के ब्रेक फेल हो गए थे और टायरों में भी आग लग गई थी। उनके मुताबिक, कई लोग ट्रक के नीचे फंस गए। उन्होंने बताया कि उनके जीजा इस हादसे में बुरी तरह घायल हुए हैं और दोनों पैर अलग हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, एंबुलेंस और प्रशासनिक टीमें मौके पर पहुंचीं। घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मृतकों की पहचान शुरू कर दी है। हादसे के कारण एयरपोर्ट रोड और आसपास के इलाकों में लंबा जाम लग गया और अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
यह हादसा इंदौर में सड़क सुरक्षा और नशे में गाड़ी चलाने पर गंभीर सवाल खड़े करता है। स्थानीय लोग आरोप लगा रहे हैं कि भारी वाहन अक्सर इस इलाके में तेज रफ्तार में गुजरते हैं, जिस पर रोक लगाने की जरूरत है।