Search
Close this search box.

Vice President of Corporate Services Tata Steel: “रुद्र” और “मेघना” बने टाटा जूलॉजिकल पार्क के नए आकर्षण

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

  • “रुद्र” और “मेघना” बने टाटा जूलॉजिकल पार्क के नए आकर्षण, नामकरण में नागरिकों ने निभाई अहम भूमिका
जमशेदपुर। टाटा जूलॉजिकल पार्क, जमशेदपुर में हाल ही में लाए गए बाघ और बाघिन को अब उनके नए नाम मिल गए हैं। नागरिकों की भारी भागीदारी और सुझावों के बाद नर बाघ का नाम “रुद्र” और मादा बाघिन का नाम “मेघना” रखा गया है। नाम चयन की इस अनोखी प्रक्रिया में शहरवासियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।
टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क (TSZP) ने 21 मार्च 2025 को नागपुर जू से आए नए बाघ और बाघिन के जोड़े के लिए नाम सुझाने हेतु नागरिकों से सुझाव आमंत्रित किए थे। इस पहल को जबरदस्त समर्थन मिला और 24 मार्च की अंतिम तिथि तक कुल 318 लोगों ने भाग लिया, जिन्होंने 318 अलग-अलग नाम भेजे।
नामों के चयन के लिए पार्क प्रशासन द्वारा एक समिति का गठन किया गया, जिसने सभी सुझावों का गहन मूल्यांकन किया। चयन में नामों की लोकप्रियता, प्रासंगिकता, और पशुओं के स्वभाव के अनुरूप अर्थ को प्राथमिकता दी गई। अंततः सहिल शर्मा द्वारा सुझाए गए नामों “रुद्र” और “मेघना” को सर्वश्रेष्ठ मानते हुए अंतिम रूप दिया गया। सहिल को इस प्रतियोगिता का विजेता घोषित किया गया है।
नामकरण समारोह का आयोजन किया जाएगा, जिसमें टाटा स्टील के कॉरपोरेट सर्विसेज के वाइस प्रेसिडेंट एवं टाटा स्टील जूलॉजिकल सोसाइटी के अध्यक्ष चाणक्य चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
इस आयोजन के तहत सभी प्रतिभागियों को उनकी उत्साही भागीदारी के सम्मान स्वरूप स्मृति-चिह्न प्रदान किए जाएंगे। चिड़ियाघर प्रशासन ने नागरिकों के समर्थन और जुड़ाव के लिए आभार व्यक्त किया है और भविष्य में भी ऐसी भागीदारी की आशा जताई है।

Leave a Comment

और पढ़ें