Search
Close this search box.

झारखंड में फिर बदलनेवाला है मौसम, 24 दिसंबर से बारिश के आसार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रांची- झारखंड में फिर मौसम का मिजाज बदलेगा. 24 दिसंबर को पलामू, गढ़वा समेत अन्य जिलों में कहीं-कहीं पर हल्की बारिश हो सकती है. 28 दिसंबर तक सुबह में कोहरा या धुंध और उसके बाद आसमान साफ रहने का अनुमान है. कड़ाके की ठंड के बीच 24 दिसंबर को राज्य में आंशिक बादल छाए रहेंगे. उत्तर-पश्चिमी और दक्षिणी भागों में कहीं-कहीं पर हल्की बारिश हो सकती है.

झारखंड के उत्तर-पश्चिमी भागों में पलामू, गढ़वा, लातेहार, चतरा, कोडरमा और लोहरदगा जिले आते हैं. दक्षिणी भागों में पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा और सरायकेला खरसावां जिले आते हैं. इन जिलों में 24 दिसंबर को कहीं-कहीं पर हल्की बारिश हो सकती है. रांची और उसके नजदीक के इलाकों में 28 दिसंबर तक सुबह में कोहरा या धुंध और उसके बाद आसमान साफ रहने का अनुमान है.

मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि झारखंड में 23 दिसंबर की सुबह में हल्के से मध्यम दर्जे का कोहरा या धुंध और उसके बाद आसमान साफ रहेगा. अगले दिन मंगलवार को मौसम का मिजाज बदलेगा. आसमान में बादल छाए रहेंगे. कहीं-कहीं पर हल्की बारिश हो सकती है.

पिछले 24 घंटे में झारखंड में कहीं-कहीं पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हुई है. सर्वाधिक बारिश 20.6 मिमी तोरपा (खूंटी) में हुई है. सबसे कम न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस चतरा में दर्ज किया गया, जबकि सबसे अधिक अधिकतम तापमान 28.4 डिग्री सेल्सियस गोड्डा में रिकॉर्ड किया गया. झारखंड में कहीं-कहीं पर हल्के से मध्यम दर्जे का कोहरा दर्ज किया गया है.

Leave a Comment

और पढ़ें