महिला वर्ल्ड कप 2025: भारत-पाकिस्तान मैच से पहले हाथ मिलाने पर विवाद, हरमनप्रीत के फैसले पर सबकी नजर

महिला वर्ल्ड कप 2025 में 5 अक्टूबर को कोलंबो में भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे। लेकिन मैच से पहले सबसे बड़ी बहस इस बात पर छिड़ी है कि क्या भारतीय महिला टीम पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाएगी या नहीं। यह सवाल इसलिए अहम है क्योंकि हाल ही में हुए एशिया कप 2025 फाइनल में भारतीय पुरुष टीम ने पाकिस्तान खिलाड़ियों से हाथ मिलाने और ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीसीसीआई इस संभावना पर विचार कर रहा है कि महिला टीम भी पाकिस्तान खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से बच सकती है। हालांकि, बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने साफ किया कि चूंकि यह ICC टूर्नामेंट है, इसलिए खिलाड़ियों को प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। ऐसे में माना जा रहा है कि टीम इंडिया कोई ऐसा कदम नहीं उठाएगी जिससे आईसीसी के नियमों का उल्लंघन हो।
कप्तान हरमनप्रीत कौर ने हाल ही में कहा था कि, “हम सिर्फ क्रिकेट पर फोकस कर रहे हैं, बाकी चीजों पर मेरा कोई नियंत्रण नहीं है। ड्रेसिंग रूम में इन बातों पर चर्चा भी नहीं होती।”
इस बयान के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि महिला टीम विवाद से बचते हुए खेल भावना के अनुरूप ही कदम उठाएगी।
क्या कहता है ICC का नियम?
आईसीसी के नियमों में यह स्पष्ट रूप से नहीं लिखा है कि खिलाड़ियों को विरोधी टीम से हाथ मिलाना अनिवार्य है। लेकिन परंपरा और खेल भावना के लिहाज से यह लगभग हर मैच का हिस्सा है। एशिया कप एसीसी (ACC) के अंतर्गत था, जबकि महिला वर्ल्ड कप आईसीसी का आयोजन है। ऐसे में संभावना है कि खिलाड़ी प्रोटोकॉल निभाएं।
-
पूर्व भारतीय महिला क्रिकेटर शोभा पंडित का कहना है कि हरमनप्रीत चाहे जो भी फैसला लें, उनका समर्थन होना चाहिए। उन्होंने कहा कि “पाकिस्तान की खिलाड़ी भी इंसान हैं और वही खेल खेल रही हैं, संयम और सम्मान बनाए रखना चाहिए।”
-
वहीं पूर्व कप्तान संध्या अग्रवाल ने कहा कि हरमनप्रीत को वही कदम उठाना चाहिए जो सूर्यकुमार यादव ने उठाया था। हालांकि, उन्होंने चेतावनी दी कि इससे खिलाड़ियों पर अतिरिक्त दबाव नहीं आना चाहिए।
पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर कामरान अकमल ने एआरवाई न्यूज से कहा कि पाकिस्तान को भारत के खिलाफ क्रिकेट खेलना ही बंद कर देना चाहिए। यहां तक कि उन्होंने सुझाव दिया कि पाक टीम को वर्ल्ड कप से वापस बुला लेना चाहिए। उनका बयान पाकिस्तान क्रिकेट हल्कों की नाराजगी को दर्शाता है।
भारत-पाकिस्तान मुकाबला हमेशा से हाई-वोल्टेज माना जाता है। इस बार खिलाड़ियों के प्रदर्शन के साथ-साथ मैदान पर हाथ मिलाने की तस्वीर भी सुर्खियों में रहेगी। हरमनप्रीत कौर और पाक कप्तान फातिमा सना इस बहस के केंद्र में होंगी।