युजवेंद्र चहल ने नॉर्थैम्प्टनशर काउंटी से तीसरे सीजन के लिए किया करार, इंग्लैंड में खेलते आएंगे नजर

डेस्क: भारतीय टीम के पूर्व मुख्य स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल अगले साल इंग्लैंड में होने वाली काउंटी चैंपियनशिप में वापसी कर रहे हैं। चहल ने 2026 के काउंटी सीजन के लिए नॉर्थैम्प्टनशर काउंटी क्रिकेट क्लब के साथ करार किया है।
चहल पिछले दो वर्षों से नॉर्थैम्प्टनशर की तरफ से खेल रहे हैं और अब लगातार तीसरे सीजन के लिए टीम से जुड़े हैं। क्लब ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर यह जानकारी साझा करते हुए बताया कि चहल के जुड़ने से नॉर्थैम्प्टनशर को आगामी सीजन में बड़ा फायदा मिलेगा। पिछले दो सीज़न में चहल ने क्लब के लिए कुल 31 विकेट हासिल किए हैं।
युजवेंद्र चहल ने अपने 7 साल के इंटरनेशनल करियर में भारत के लिए कुल 217 विकेट लिए हैं। उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में 96 और वनडे में 121 विकेट चटकाए हैं। वहीं, फर्स्ट क्लास क्रिकेट में चहल ने 44 मैचों में 34.94 के औसत से 127 विकेट अपने नाम किए हैं।
चहल ने अपने तीसरे सीजन के लिए क्लब से जुड़ने पर खुशी जताई और कहा, “मुझे खुशी है कि मैं फिर से नॉर्थैम्प्टनशर के लिए खेलूंगा। यह अब मेरा दूसरा घर बन चुका है और मुझे यहां खेलना बहुत पसंद है।”
उनका आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला अगस्त 2023 में खेला गया था। इसके बाद से वह टीम इंडिया में वापसी नहीं कर पाए हैं।