
डेस्क: केंद्र सरकार ने नवरात्र के मौके पर महिलाओं के लिए बड़ा ऐलान किया है। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) के तहत इस बार 25 लाख नए मुफ्त एलपीजी कनेक्शन बांटे जाएंगे। इसके साथ ही देशभर में उज्ज्वला लाभार्थियों की संख्या बढ़कर 10.6 करोड़ तक पहुंच जाएगी।
पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने जानकारी दी कि हर नए कनेक्शन पर सरकार लगभग ₹2,050 का खर्च उठाएगी। इसमें एक एलपीजी सिलेंडर, गैस चूल्हा, रेगुलेटर और अन्य जरूरी उपकरण शामिल होंगे।
महिलाओं के लिए ‘नवरात्र उपहार’
पुरी ने इस पहल को महिलाओं के सम्मान और सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम बताते हुए कहा –
“प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महिलाओं को देवी दुर्गा के समान सम्मान देते हैं। उज्ज्वला योजना का विस्तार माताओं और बहनों के जीवन को और आसान बनाने का प्रतीक है।”
जीएसटी सुधारों पर भी बयान
इसी दौरान पुरी ने हाल ही में लागू हुए नए जीएसटी सुधारों को भी ऐतिहासिक बताया। उन्होंने कहा कि इन सुधारों से देश की जीडीपी में करीब 0.8% तक बढ़ोतरी संभव है। खासतौर पर निम्न मध्यम वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर तबकों को इनसे सीधा फायदा मिलेगा क्योंकि कई उपभोक्ता वस्तुओं पर जीएसटी दरें कम कर दी गई हैं।
ये भी पढ़ें: CPL 2025: कायरन पोलार्ड ने बनाया रिकॉर्ड, T20 क्रिकेट में 400 कैच पूरे करने वाले पहले खिलाड़ी