https://whatsapp.com/channel/0029VajZKpiKWEKiaaMk4U3l
Politics

झारखंड कांग्रेस की बैठक, कार्यक्रमों के आयोजन को लेकर बनी रणनीति

रांची। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बेलगाम सत्र में कांग्रेस अध्यक्ष निर्वाचित होने के 26 दिसंबर को 100 वर्ष पूर्ण होने पर तथा 28 दिसंबर को कांग्रेस स्थापना दिवस पर पूरे प्रदेश में कार्यक्रम आयोजित किया जाना है। उक्त कार्यक्रम के आयोजन हेतु प्रदेश स्तर पर गठित संचालन समिति की बैठक कांग्रेस भवन में संयोजक अनादि ब्रह्म की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

बैठक में लिए निर्णय की जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सोनाल शांति ने बताया कि बैठक में सर्वसम्मति से कार्यक्रम को भव्य स्तर पर पूरे राज्य में आयोजित करने का निर्णय लिया गया। कार्यक्रम के आयोजन के लिए नियुक्त जिला प्रभारीयों को 19 से 22 दिसंबर के बीच जिला का दौरा कर जिला कमिटी की बैठक करने का निर्देश दिया गया है। जिला प्रभारी बैठक में 26 दिसंबर को आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए जिला पदाधिकारी,प्रखंड, पंचायत अध्यक्षों,पूर्व एवं वर्तमान सांसद-विधायक,एआईसीसी डेलीगेट,सभी प्रकोष्ठों,विभागों के अध्यक्ष,स्वतंत्रता सेनानियों, बुद्धिजीवी वर्ग के लोगों, कांग्रेस समर्थकों,सामाजिक कार्यकर्ताओं,कांग्रेस से जुड़े मजदूर संगठनों,खेल समितियों की सूची तैयार करेंगे। प्रखंड से लेकर जिला स्तर तक गांधी जी के विचारों को दर्शाते हुए व्यापक रूप से प्रचार प्रसार आयोजित करने की रूपरेखा तैयार कर निर्णय लेंगे।राम धुन के साथ प्रभात फेरी निकालने हेतु उचित दिशा निर्देश देंगे। 26 दिसंबर को जिला स्तर पर “गांधीजी प्रासंगिक थे,हैं और रहेंगे” विषय पर परिचर्चा आयोजित करने हेतु आवश्यक निर्देश देंगे।
उन्होंने बताया कि 28 दिसंबर को कांग्रेस स्थापना दिवस पर प्रदेश मुख्यालय सहित पूरे जिले के कार्यालय में झंडोतोलन किया जाएगा तथा “स्वतंत्र भारत के निर्माण में कांग्रेस की भूमिका एवं संविधान बचाने पर”परिचर्चा आयोजित की जाएगी। देश के स्वतंत्रता इतिहास में कांग्रेस और वीर शहीदों की भूमिका पर चर्चा आज भी प्रासंगिक है। स्वतंत्रता से पूर्व तथा स्वतंत्रता के बाद देश के विकास में कांग्रेस के नीति निर्धारकों के अमूल्य योगदान को आज की पीढ़ी को विस्तृत जानकारी होनी चाहिए ताकि वर्तमान में देश पर हावी होकर संविधान को ताक पर रखकर देश चलाने की मंशा रखने वालों के मंसूबे असफल हो।
बैठक में समिति के सदस्य प्रदीप तुलस्यान,सतीश पॉल मुजनी, आभा सिन्हा,आलोक कुमार दुबे,रमा खलको के अलावा विशेष रूप से मार्केटिंग बोर्ड के अध्यक्ष रविंद्र सिंह, सोनाल शांति, गजेंद्र सिंह, राजन वर्मा उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!