पलामू: झारखंड के पलामू जिले में अपराधियों ने दिनदहाड़े एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी. इस वारदात को बाइक सवार अपराधियों ने अंजाम दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. वारदात के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और महिला को अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टरों ने जांच के बाद महिला को मृत घोषित कर दिया. अपराधियों की तलाश में पुलिस न सिर्फ वाहन जांच अभियान चला रही है, बल्कि सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है.
हुसैनाबाद के जपला-देवरी मुख्य सड़क के स्वामी गैस गोदाम के पास दो अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने एक महिला की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी. बाइक सवार अपराधियों ने घटना अंजाम देने के बाद जपला-छतरपुर रोड की तरफ भाग निकले. मृतका का नाम पूजा कुमारी बताया जा रहा है. घटना की सूचना मिलते ही हुसैनाबाद एसडीपीओ एस मोहम्मद याकूब, हुसैनाबाद थाना प्रभारी संजय कुमार यादव पहुंचे और घटना की छानबीन में जुट गए. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.