Search
Close this search box.

रांची सिटीजन फोरम की बैठक में बोले दीपेश निराला, जल्द हो नगर निकाय चुनाव

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रांची: राजधानी रांची की सबसे पुरानी बस्ती चुटिया के मंडा मैदान में रांची सिटीजन फोरम के अध्यक्ष दीपेश निराला की अध्यक्षता में स्थानीय लोगों के साथ एक बैठक संपन्न हुई और बैठक उपरांत फोरम के सदस्यों ने मोहल्ले में घूम-घूम कर पदयात्रा कर स्थानीय लोगों से जनसंपर्क किया और उनसे खुले में कूड़े-कचरा ना फेंकने की अपील की साथ ही साथ उनको समझाया कि खुले में कचरा फेंकने से कई तरह की बीमारियों के साथ-साथ दुर्गंध और संक्रमण का खतरा बढ़ता है और गिला एवं सूखा कचरा को एक साथ मिलाकर खुले में फेंकने से गाय और कुत्ते इसको खाते हैं, जिससे प्लास्टिक भी इन जानवरों के द्वारा खाया जा रहा है और उक्त कार्यों से पर्यावरण भी प्रदूषित हो रहा है, इसलिए इसके निराकरण के लिए कूड़ा-कचरा को रांची नगर निगम की गाड़ियों को ही सुपुर्द करें।

इस पर स्थानीय लोगों ने फोरम के पदाधिकारियों को बताया कि रांची नगर निगम का कूड़ा उठाने वाला ट्रैक्टर और ठेला नियमित रूप से नहीं आता है, और जो कभी-कभी आता भी है वह अपार्टमेंट वाले एरिया से और जो उनको पैसा देते हैं उनके यहां से कूड़ा का उठाव करता है, और जिन घरों से उनको पैसा नहीं मिलता है, उनके घर के सामने से ट्रैक्टर तेजी से निकल जाता है, जिससे लोग उनको कूड़ा-कचरा नहीं दे पाते हैं।

फोरम के सदस्यों ने अपनी पदयात्रा और जनसंपर्क के क्रम में चुटिया के विभिन्न गलियों की स्थिति भी देखी और मेन रोड की स्थिति को भी देखा, जिसमें उन्होंने पाया कि कई जगह कचरे का अंबार लगा हुआ और काफी दुर्गंध आ रही है, कई जगह मवेशी इस कचरे को खा रहे हैं, मुख्य सड़क के दोनों किनारे काफी मात्रा में धूल जमा है, जो वाहनों के आवागमन से उड़ रहा है, जिससे सड़क के दोनों तरफ अवस्थित दुकानों और घरों में रहने वाले लोग इस प्रदूषण को झेलने को बाध्य हैं।

बैठक में अध्यक्ष दीपेश निराला, उपाध्यक्ष उमाशंकर सिंह, सचिव रेणुका तिवारी, कोषाध्यक्ष विनोद जैन बेगवानी, सह-सचिव विवेक कुमार और हरीश नागपाल सहित वार्ड 14 के प्रवीण प्रसाद, राजकुमार महतो, रेखा महतो, कौशिक मेहता, राधेश्याम केसरी, सुमित कुमार महतो, सोनू ठाकुर, रवि गोप, धनंजय सिंह, मिथिलेश गोप, राजेंद्र प्रसाद खोवाल, इत्यादि उपस्थित हुए।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool