Search
Close this search box.

लातेहार में वार्ड सदस्य की निर्मम हत्या, उग्रवादियों ने ली जिम्मेदारी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

लातेहार : बीती रात लातेहार जिले के सदर थाना क्षेत्र के उलगाड़ा गांव के रहने वाले वार्ड सदस्य बाल गोविंद साव की हत्या उग्रवादियों ने कर दी। बाल गोविंद साव उलगाड़ा गांव में औरंगा नदी पर बन रहे पुल निर्माण कार्य में मुंशी का काम करते थे। बताया जा रहा है कि यह हत्या लेवी के लिए की गई है।

घटना को लेकर बताया जा रहा है कि पुल निर्माण कार्य के साइडिंग पर बीती रात बाल गोविंद तथा एक अन्य मुंशी रुककर बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान लगभग 8 की संख्या में झारखंड संघर्ष जन्म मुक्ति मोर्चा के उग्रवादी पहुंचे और मुंशी बाल गोविंद को पकड़ कर अपने साथ नदी के किनारे ले गए। उग्रवादियों ने वहां बाल गोविंद साव की जमकर पिटाई की। उसके बाद धारदार हथियार से मारकर उसकी हत्या कर दी। उग्रवादियों ने घटनास्थल पर प्रदीप सिंह के नाम से एक पर्चा भी फेंका है और घटना की जिम्मेदारी ली है। पर्चा में साफ-साफ लिखा हुआ है कि ठेकेदार की गलती के कारण मुंशी की हत्या की गई है।

मृतक के बेटे अरविंद साहू ने बताया कि उनके पिता से उग्रवादियों के द्वारा रंगदारी की मांग की जा रही थी। धमकी के बाद घर वालों ने उन्हें मुंशी का काम छोड़ने की बात कही थी। दिसंबर माह के बाद मुंशी का काम छोड़ देते, लेकिन बीती रात उग्रवादियों ने उनकी हत्या कर दी। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस को मृतक के शव को घटना स्थल से उठाने पर रोक लगा दी। ग्रामीणों का कहना था कि मृतक के परिजनों को सरकारी नौकरी के साथ 10 लाख रुपए मुआवजा दिया जाए। इसके बाद ही बॉडी को उठाने दिया जाएगा।

Leave a Comment

और पढ़ें