Ranchi-बहावलपुरी पंजाबी समाज एवं बहावलपुरी पंजाबी समाज महिला समिति की कार्यकारिणी का चुनाव रविवार,19 जनवरी को कराया जाएगा. मुख्य चुनाव पदाधिकारी देवराज जी खत्री ने बताया कि नामांकन की प्रक्रिया 9 एवं 10 जनवरी को सुबह 10:00 से 12:00 बजे तक कृष्णा नगर कॉलोनी स्थित गुरुनानक भवन परिसर में संपन्न होगी. 21 सदस्यीय कार्यकारिणी समिति के लिए बहावलपुरी पंजाबी समाज के सदस्य जिनकी उम्र 21 वर्ष से अधिक है, नामांकन कर सकते हैं.नाम वापसी की तारीख 11 जनवरी सुबह 10 से 11:00 बजे तक है. नामांकन पत्रों की जांच 11 जनवरी को की जाएगी और अंतिम सूची का प्रकाशन उसी दिन दोपहर 2:00 बजे किया जाएगा.
समाज के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि मुख्य चुनाव पदाधिकारी देवराज जी खत्री की देखरेख में सारी चुनावी प्रक्रिया संपन्न होगी,सह चुनाव पदाधिकारी मोहनलाल अरोड़ा को बनाया गया है साथ ही बताया कि चुनी गई कार्यकारिणी का कार्यकाल दो वर्षों का होगा.संस्था के वर्तमान अध्यक्ष ललित किंगर एवं सचिव अश्विनी सुखीजा ने समाज के युवाओं से विशेष आग्रह किया है कि चुनाव में नामांकन कर समाज की बेहतरी में अपना योगदान दें.संस्था के मुख्य संरक्षक डॉ सतीश मिढ़ा ने समाज के सभी सदस्यों से बढ़ चढ़ कर मतदान में हिस्सा लेने का आग्रह किया है .