Search
Close this search box.

CCL कर्मी सह झामुमो नेता की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

हजारीबाग :जिला के उरीमारी क्षेत्र पोटंगा लूकैयातांड में घात लगाये अपराधियों ने जेएमएम नेता सह CCL कर्मी संतोष सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने इस दुस्साहसिक वारदात को अंजाम दिया। संतोष सिंह को कुल तीन गोलियां मारी गयी। गोली उनके पेट, सीने और सिर में लगी। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से भाग निकलने में कामयाब रहे। घटना के बाद आसपास से जुटे लोग खून से लथपथ CCL कर्मी संतोष सिंह को लेकर रांची के रिम्स पहुंचे, जहां उन्हें बचाया नहीं जा सका।

बता दें कि संतोष सिंह उरीमारी क्षेत्र में कोयला और लोकल सेल से जुड़ा था। वहीं आशंका जतायी जा रही है कि लेवी को लेकर संतोष सिंह की हत्या कर दी गयी। बरका सयाल क्षेत्र मे कई दिनों से अपराधियों की दस्तक से दहशत का माहौल बना हुआ है। मौके पर उरीमारी थानेदार रामकुमार राम, गिद्दी थानेदार कुंदन कुमार अपनी टीम की साथ पहुंचे और तफ्तीश शुरू कर दी। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool