InternationalTrending

“हां, भारत में आतंक फैलाया…” -बिलावल भुट्टो का बड़ा कबूलनामा

पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री और PPP नेता बिलावल भुट्टो जरदारी का बयान चर्चा में है। उन्होंने साफ-साफ माना है कि पाकिस्तान से जुड़े आतंकी संगठनों ने भारत में आतंक मचाया है। हां, सरकार की सीधी भागीदारी से उन्होंने इनकार किया, लेकिन कबूल तो कर ही लिया कि दाल में कुछ काला नहीं, पूरी दाल ही काली थी।

TRF की बात आते ही चुप्पी…

पहलगाम में अप्रैल 2025 में हुए हमले में 26 जानें गईं थीं। हमला इतना क्रूर था कि देश भर में गुस्सा था। TRF (द रेजिस्टेंस फ्रंट) ने 45 मिनट में जिम्मेदारी ली। लेकिन जब बिलावल से TRF और पाकिस्तान की भूमिका पर सवाल पूछा गया, तो उनका जवाब गोलमोल था।

ऑपरेशन सिंदूर के सवाल टाल गए बिलावल

भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाया और पाक सीमा के अंदर आतंकियों के ठिकाने ध्वस्त कर दिए। जब अब्दुल रऊफ के जनाजे में पाक फौजियों की मौजूदगी पर सवाल उठा तो बिलावल ने कोई सीधा जवाब नहीं दिया।

बिलावल का तर्क था कि पाकिस्तान ने भारत से सबूत मांगे, लेकिन उन्हें कोई “विश्वसनीय दस्तावेज” नहीं मिला। मगर भारत ने पहले ही कई इंटरनेशनल मंचों पर इन हमलों से जुड़े पुख्ता सबूत दुनिया के सामने रख दिए थे।

ये भी पढ़ें: Bihar Election 2025: बिहार मतदाता सूची संशोधन मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, जानें ताजा अपडेट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!