Bihar Vidhansabha Chunav News: बिहार में नीतीश सरकार पर RJD का तंज, पटना में लगाया 'बिहार में का बा' पोस्टर
RJD का नीतीश सरकार पर हमला, मटन पार्टी पोस्टर से कानून-व्यवस्था पर सवाल, बिहार में सियासत गर्म।

Bihar Vidhansabha Chunav News : बिहार की राजधानी पटना में सियासी जंग एक बार फिर तेज हो गई है। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने नीतीश कुमार की सरकार पर निशाना साधते हुए उनके दफ्तर के बाहर एक पोस्टर लगाया है। इस पोस्टर में नीतीश सरकार की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए गए हैं। पोस्टर में केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह की कथित ‘मटन पार्टी’ का स्क्रीनशॉट भी शामिल है, जिसके साथ लिखा है, “बिहार में का बा?” यह सवाल बिहार की जनता के बीच चर्चा का विषय बन गया है।
पोस्टर में नीतीश सरकार पर गंभीर आरोप
RJD ने इस पोस्टर के जरिए नीतीश सरकार पर कानून-व्यवस्था को लेकर तीखा हमला बोला है। पोस्टर में बिहार में बढ़ते अपराध और अराजकता का जिक्र करते हुए सरकार की नाकामी को उजागर करने की कोशिश की गई है। खास तौर पर, ललन सिंह के एक कथित वीडियो का स्क्रीनशॉट पोस्टर में शामिल किया गया है, जिसमें उनकी ‘मटन पार्टी’ की बात हो रही है। RJD ने इस पोस्टर के जरिए जनता से सवाल किया है कि क्या बिहार में यही शासन चल रहा है, जहां नेता अपनी मौज-मस्ती में व्यस्त हैं और जनता परेशान है।
बिहार में पोस्टर वार की पुरानी परंपरा
बिहार की राजनीति में पोस्टर वार कोई नई बात नहीं है। पहले भी RJD और अन्य विपक्षी दल नीतीश सरकार पर तंज कसने के लिए पोस्टर का सहारा ले चुके हैं। हाल ही में, RJD ने वक्फ संशोधन बिल और NRC जैसे मुद्दों पर भी नीतीश कुमार पर निशाना साधा था। पटना में राबड़ी देवी के आवास के बाहर लगे पोस्टरों में नीतीश को ‘खलनायक’ तक कहा गया था। इस बार का पोस्टर भी उसी कड़ी का हिस्सा है, जिसमें RJD ने नीतीश सरकार की कमियों को जनता के सामने लाने की कोशिश की है।
Bihar Vidhansabha Chunav News : Chunav से पहले बढ़ी सियासी गर्मी
बिहार में 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए यह पोस्टर वार और तेज होने की उम्मीद है। RJD नेता तेजस्वी यादव पहले ही कई बार नीतीश सरकार पर हमला बोल चुके हैं। उन्होंने अपनी ‘माई बहिन मान योजना’ के तहत गरीब महिलाओं को 2500 रुपये देने का वादा किया है। दूसरी ओर, नीतीश कुमार ने भी 125 यूनिट मुफ्त बिजली देने की घोषणा कर जवाब दिया है। ऐसे में यह पोस्टर वार दोनों दलों के बीच सियासी जंग को और तेज करने का काम कर रहा है।
जनता में क्या है चर्चा?
पटना की सड़कों पर लगे इन पोस्टरों ने आम लोगों के बीच भी चर्चा शुरू कर दी है। लोग इसे नीतीश सरकार और RJD के बीच की सियासी तकरार के रूप में देख रहे हैं। कुछ लोग मानते हैं कि यह पोस्टर जनता का ध्यान सरकार की कमियों की ओर खींचने में कामयाब रहा है, जबकि कुछ का कहना है कि यह सिर्फ सियासी ड्रामा है।