Trendingउत्तरी राज्यराजनीतिराज्य

11 अगस्त से शुरू होगा यूपी विधानमंडल का मानसून सत्र, सरकार गिनाएगी उपलब्धियां-विपक्ष हमलावर मूड में….

उत्तर प्रदेश विधानमंडल का बहुप्रतीक्षित मानसून सत्र 11 अगस्त 2025 से शुरू होने जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट बैठक में इस तारीख पर मुहर लगी है। यह सत्र विधानसभा और विधान परिषद—दोनों सदनों के लिए एक साथ बुलाया गया है।

कई अध्यादेशों को मिल सकती है विधायी मंजूरी

इससे पहले फरवरी में हुए प्रथम सत्र का समापन मार्च में हुआ था। सरकार इस बार मानसून सत्र के दौरान कई महत्वपूर्ण अध्यादेशों को सदन में रख सकती है, जिन्हें विधायी मंजूरी दी जानी है। साथ ही कुछ नई नीतियों और प्रस्तावों पर भी चर्चा की संभावना है।

सरकार गिनाएगी उपलब्धियां, विपक्ष तैयार दिख रहा हमलावर मूड में

माना जा रहा है कि योगी सरकार इस सत्र में कानून-व्यवस्था, स्कूलों के विलय, कांवड़ यात्रा के लिए विशेष इंतजाम, बिजली और बुनियादी सेवाओं पर अपनी नीतियों और कामकाज को लेकर आंकड़े पेश करेगी। वहीं, विपक्ष पहले से ही हमलावर मुद्रा में है। समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और अन्य दल महंगाई, बेरोजगारी, किसानों की स्थिति और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरने की रणनीति बना चुके हैं।

हालांकि फिलहाल सत्र के भीतर की रोजाना बैठकों का विस्तृत कार्यक्रम सामने नहीं आया है। लेकिन जिस तरह के राजनीतिक हालात हैं, उसे देखते हुए यह सत्र काफी हंगामेदार रहने की उम्मीद है। सूत्रों के मुताबिक, पहले ही दिन विपक्ष सवालों की झड़ी लगा सकता है।

ये भी पढ़ें: Bihar Chunav 2025: तेजस्वी यादव ने उपराष्ट्रपति के इस्तीफे पर उठाए सवाल, नीतीश और अमित शाह को याद दिलाए पुराने वादे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!