https://whatsapp.com/channel/0029VajZKpiKWEKiaaMk4U3l
InternationalPolitics

डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा बयान, बोले- “लगता है हमने भारत को खो दिया”

डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी सत्ता में आने के बाद से दुनिया भर के लगभग सभी देशों पर भारी टैरिफ लगाया भारत समेत कुछ देशो पर ये दर कुछ ज्यादा ही थी। इंडिया पाक सीजफायर का क्रेडिट न मिलने से खुन्नसाये ट्रम्प लगातार भारत को लेकर उल्टा सीधा बयान देते आये है। इसी बीच ट्रम्प ने भारत को लेकर ऐसा बयान दिया है जिसने अंतरराष्ट्रीय राजनीति में हलचल मचा दी है। ट्रंप ने कहा है कि ऐसा लगता है कि अमेरिका ने भारत को खो दिया है। उनका यह बयान ऐसे समय में आया है, जब अमेरिका ने भारत पर 50% टैरिफ लगा रखा है और भारत, रूस तथा चीन के साथ अपने रिश्तों को गहरा करने में जुटा है।

ट्रंप ने सोशल मीडिया पर लिखा – “ऐसा लगता है कि हमने भारत और रूस को सबसे गहरे और सबसे अंधकारमय चीन के हाथों खो दिया है। ईश्वर करे कि उनका भविष्य लंबा और समृद्ध हो।” ट्रंप की इस टिप्पणी को भारत-अमेरिका संबंधों में बढ़ती खटास के संकेत के तौर पर देखा जा रहा है।

दरअसल, चीन के तियानजीन शहर में हाल ही में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) का शिखर सम्मेलन हुआ। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग समेत कई देशों के शीर्ष नेता शामिल हुए। पीएम मोदी और पुतिन के बीच गर्मजोशी भरी मुलाकात तथा भारत-चीन के बीच सहयोग पर चर्चा ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय का ध्यान खींचा।

विशेषज्ञ मानते हैं कि SCO की इस बैठक ने अमेरिका को यह संदेश दे दिया कि भारत अब रूस और चीन के साथ रिश्ते मजबूत करने के रास्ते पर है। यही वजह है कि ट्रंप ने यह बयान दिया।

हाल के महीनों में भारत और अमेरिका के बीच आर्थिक और रणनीतिक रिश्तों में खिंचाव देखा गया है। अमेरिका द्वारा भारत पर 50% टैरिफ लगाने से व्यापारिक संबंध कमजोर हुए हैं। वहीं, रूस से भारत की नजदीकी और चीन के साथ सहयोग की बातचीत ने वॉशिंगटन की चिंता बढ़ा दी है।

ट्रंप का यह बयान इस बात की तरफ इशारा करता है कि अमेरिका को आशंका है कि भारत अब धीरे-धीरे उसके प्रभाव से दूर हो रहा है और रूस-चीन के साथ नई धुरी बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहा है।

ये भी पढ़ें: Bihar Teacher News: शिक्षा विभाग के नए ACS ने बदला S सिद्धार्थ का फैसला, इन शिक्षकों के लिए नई गाइडलाइन जारी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!