T20 Asia Cup 2025: भारत की जोरदार गेंदबाजी ने UAE को खदेड़ा, सूर्यकुमार यादव ने दिखाई दरियादिली
T20 Asia Cup 2025: भारत की जोरदार गेंदबाजी ने UAE को खदेड़ा, सूर्यकुमार यादव ने दिखाई दरियादिली

T20 Asia Cup 2025: टी20 एशिया कप 2025 में भारत और यूएई के बीच खेले जा रहे मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों ने जलवा बिखेर दिया है। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी यूएई की टीम ने तेज शुरुआत जरूर की, लेकिन जसप्रीत बुमराह ने अपनी सटीक गेंदबाजी से लय बिगाड़ दी।
यूएई के सलामी बल्लेबाज अलीशान शराफू 22 रन बनाकर बुमराह की गेंद पर बोल्ड हो गए। इसके बाद वरुण चक्रवर्ती ने मुहम्मद जोहैब को आउट कर भारत को दूसरा झटका दिलाया।
सूर्यकुमार यादव की दरियादिली
मैच के बीच के ऐसा वाकया हुआ जिसे देख सभी कहल प्रेमियों का दिल खुश हो गया। संजू सेमसन की दमदार स्टंपिंग के चलते UAE के खिलाडी जुनैद सिद्दीकी का विकेट गिरा, भारतीय टीम के कप्तान ने अपनी अपील वापस लेकर उन्हें जीवनदान दे दिया। हालाँकि इसके बावजूद जुनैद ज्यादा देर पिच पर टिक नहीं पाए और अगली ही गेंद पर कैच थमा बैठे।
स्पिनर कुलदीप यादव ने यूएई की पारी को पूरी तरह हिला दिया। उन्होंने राहुल चोपड़ा को 3 रन पर शुभमन गिल के हाथों कैच करवाया, कप्तान मुहम्मद वसीम को LBW किया और हर्षित कौशिक को क्लीन बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया। कौशिक उनकी गेंद को समझ ही नहीं पाए और गिल्लियां उड़ गईं।
इसे भी पढ़ें: नेपाल: कौन है सुशीला कार्की जिन्हे जेन-ज़ी प्रदर्शनकारियों ने दिया अंतरिम नेतृत्व
पावरप्ले तक यूएई ने 41 रन बनाए थे और शुरुआती विकेट झटकों के बावजूद रन गति बनाए रखने की कोशिश की। लेकिन भारतीय गेंदबाजों की सटीक लाइन-लेंथ के सामने यूएई का मिडिल ऑर्डर टिक नहीं पाया।
मैच में जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती की तिकड़ी ने भारतीय टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया था, पर कप्तान के तुरुप के इक्के ने शमा ही बांध दिया। शिवम् दुबे ने बॉलिंग करते हुए एक एक बाद एक विकेट की झड़ी लगा दी। UAE की टीम मात्र 13.1 ओवर में 57 रन बनाकर आल आउट हो गयी। कुलदीप यादव ने 3 शिवम दुबे ने 3 और अन्य गेंदबाज़ों ने 1-1 विकेट हासिल कर किये।