बिहार चुनावी सरगर्मी: जदयू नेता संजय झा का तेजस्वी यादव पर हमला, कहा- ‘क्या फिर लाना चाहते हैं जंगलराज?’

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव का माहौल गर्माता जा रहा है। एक ओर जहां विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव अपनी “बदलाव यात्रा” और अधिकार यात्रा के जरिए जनता से जुड़ने की कोशिश कर रहे हैं, वहीं एनडीए खेमे ने भी अपनी राजनीतिक सक्रियता तेज कर दी है। इसी क्रम में जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा ने बुधवार को पार्टी कार्यालय में लगभग छह घंटे तक चली बैठक के बाद विपक्ष पर जमकर निशाना साधा।
पत्रकारों से बातचीत में संजय झा ने कहा— “तेजस्वी यादव आखिर क्या बदलना चाहते हैं? नीतीश कुमार ने तो पूरे बिहार को बदल दिया है। क्या अब वे राज्य को दोबारा उसी जंगलराज में ले जाना चाहते हैं, जिसमें उनके पिता के समय बिहार बर्बादी की कगार पर था?”
जदयू नेता ने कहा कि आज जिन सड़कों पर तेजस्वी यादव यात्रा निकाल रहे हैं या पटना के मरीन ड्राइव पर कार्यक्रम कर रहे हैं, वे सभी विकास कार्य नीतीश कुमार की देन हैं। झा ने तंज कसते हुए कहा कि आरजेडी नेतृत्व यह बताएं कि वे आखिर किस चीज़ में बदलाव करना चाहते हैं, क्योंकि बिहार ने बीते वर्षों में स्थिरता और विकास देखा है।
इसे भी पढ़ें: Women health update: महिलाओं में डिप्रेशन-चिंता की समस्या पुरुषों से कहीं ज्यादा, WHO रिपोर्ट में खुलासा, जानें कारण
एनडीए सरकार पर भरोसे का दावा
संजय झा ने आगे कहा कि बिहार अब फिर से पिछड़ेपन और अराजकता की ओर नहीं लौटना चाहता। उन्होंने दावा किया कि आने वाले पांच वर्षों तक राज्य में एनडीए की ही सरकार बनी रहेगी और इस दौरान बिहार का और भी तेजी से कायाकल्प होगा।
बिहार की राजनीति में इन बयानों के साथ ही चुनावी सरगर्मी और तेज हो गई है। जहां विपक्ष ‘बदलाव’ की बात कर रहा है, वहीं एनडीए नेतृत्व स्थिरता और विकास को चुनावी मुद्दा बना रहा है। अब देखना यह होगा कि जनता विश्वास किस पर जताती है।