
भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए सुपर-4 मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 6 विकेट से मात दी। इस हार के बाद पाकिस्तान के पूर्व लेग स्पिनर दानिश कनेरिया ने अपनी ही टीम को कड़ी फटकार लगाई।
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत को 172 रन का लक्ष्य मिला था। जवाब में भारतीय ओपनर्स ने शानदार शुरुआत की। अभिषेक शर्मा ने सिर्फ 39 गेंदों में 74 रन ठोके, जिसमें 6 चौके और 5 छक्के शामिल थे। वहीं, शुभमन गिल ने 28 गेंदों पर 47 रन बनाए। दोनों ने मिलकर 59 गेंदों में 105 रन की साझेदारी की और भारत को जीत की राह पर ला खड़ा किया।
कनेरिया ने टीम इंडिया की तुलना मिसाइल अटैक से करते हुए कहा “साहिबजादा फरहान ने भले ही एके-47 का इशारा किया, लेकिन गिल और अभिषेक ने बल्ले से ब्रह्मोस दाग दिया। ये सिर्फ धुलाई नहीं थी, बल्कि महा धुलाई थी। जब आपके पास ऐसे क्लास ओपनर्स हों तो 200 रन भी छोटा लक्ष्य लगता है।”
इसे भी पढ़ें: CPL 2025: कायरन पोलार्ड ने बनाया रिकॉर्ड, T20 क्रिकेट में 400 कैच पूरे करने वाले पहले खिलाड़ी
फखर जमान का कैच विवाद
मैच के दौरान फखर जमान के विकेट पर भी विवाद हुआ। तीसरे ओवर में हार्दिक पांड्या की गेंद पर विकेटकीपर संजू सैमसन ने कैच लपका। पाकिस्तान खेमे ने दावा किया कि कैच क्लीन नहीं था, लेकिन कनेरिया ने साफ कहा –
“संजू के ग्लव्स गेंद के नीचे थे। कैच बिल्कुल साफ था, मगर पाकिस्तानी खिलाड़ी बहानेबाजी करते रहे।”
भारत अब गुरुवार को बांग्लादेश से भिड़ेगा। वहीं पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच बुधवार को करो या मरो की टक्कर होगी। इस मैच से दोनों टीमों के फाइनल की राह तय होगी।